लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जारी का 30वां मैच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में रोमांचक तरीके से सीएसके ने जीत हासिल की है। दूसरी ओर, इस मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय और जारी सीजन में सीएसके टीम के कप्तान एमएस धोनी की एक वीडियो काफी तेजी वायरल हो रही है।
इस क्यूट वीडियो में धोनी आईपीएल के नए पैट रोबोटिक डाॅग को, लखनऊ के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन में उल्टा करते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद उस डाॅग का मूवमेंट बंद हो जाता है, लेकिन इसके बाद डाॅग ऑपरेटर तुरंत ही उस डाॅग को सीधा कर देते हैं। लेकिन इसके बाद धोनी के इस मोमेंट की क्यूट वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
देखें इंटरनेट पर यह वायरल वीडियोधोनी ने चेन्नई को जिताया लखनऊ के खिलाफ मैच🤣🤣💛 pic.twitter.com/eGO5vemXUi
— Bhuvan 🦁 (@bhuvanChari007) April 14, 2025
दूसरी ओर, इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच के बारे में आपको जानकारी दें, तो चेन्नई ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 167 रनों का टारगेट चेन्नई के सामने जीत के लिए रखा। इसके बाद, इस टारगेट का पीछा करते हुए एक समय चेन्नई सुपर किंग्स की पारी लड़खड़ गई थी।
लेकिन धोनी ने शिवम दुबे के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 57 रनों की मैच विनिंग साझेदारी की, और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। मुकाबले में कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 26* रनों की मैच विनिंग पारी खेली, तो शिवम दुबे ने भी 43* रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।
धोनी और दुबे की यह साझेदारी ने मैच की दिशा तय की और यह मैच का बड़ा टर्निंग पाॅइंट भी रहा। साथ ही धोनी को इस कमाल की पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच के अवाॅर्ड से भी नवाजा गया।
You may also like
Pakistan vs Israel: क्या पाकिस्तान गाजा में सेना भेजेगा? जानिए हकीकत और पाकिस्तानी अवाम का भ्रम
क्या वसीयत पर अंगूठा लगाकर संपत्ति पर कब्जा किया जा सकता है? यहां जानिए बात कानून की ⑅
Indian Army Agniveer Recruitment 2025: Online Applications Open Until April 25
बेटी की शादी वाले दिन सास-दामाद पहुंचे थाने, महिला बोली- हम साथ ही रहेंगे, पति को लेकर किए ऐसे-ऐसे खुलासे
17 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से