अगली ख़बर
Newszop

ICC Womens World Cup 2025: श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड मुकाबला चढ़ा बारिश की भेंट

Send Push
Sri Lanka Women vs New Zealand Women (Image Credit- Twitter X)

जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 15वां मैच श्रीलंका और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच आज 14 अक्टूबर, मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले का बारिश की वजह से कोई परिणाम नहीं निकला।

मुकाबले में सिर्फ पहली पारी का ही खेल सका। हालांकि, मैच ऑफिशिएल्स ने काफी देर तक का इंतजार किया, लेकिन बारिश के ना रुकने की वजह से मैच को आगे ना कराने का ही फैसला किया गया।

यह जारी प्रतियोगिता में सह-मेजबान श्रीलंका का दूसरा मुकाबला है जिसका बारिश की वजह से कोई परिणाम नहीं निकला। इससे पहले 5 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उसका मुकाबला बिना टाॅस के ही बारिश की वजह से धुल गया था।

श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, विमेंस वर्ल्ड कप के 15वें मैच का हाल

मैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो श्रीलंका ने टाॅस जीतकर घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने के लिए बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद, पूरी टीम ने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 258 रन बनाए।

श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज विशमी गुणारत्ने (42) और कप्तान चमारी अटापट्टू (53) ने पहले विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर टीम को एक मजबूत शुरुआत दी। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में हसनी परेरा ने 44 व हर्षिता समरविक्रमा ने 26 रनों का योगदान दिया, तो निलाक्क्षी डि सिल्वा 55* रन बनाकर नाबाद रहीं।

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो कप्तान सोफी डिवाइन ने 10 ओवरों में 54 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा ब्री इलिंग को दो व रोजमैरी मेयर को एक विकेट मिला। हालांकि, पहली पारी के समाप्त होने के बाद, बारिश की वजह से दूसरी पारी में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी, जिसकी वजह से मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें