AUS vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। इस समय दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की खेली जा रही है। तो वहीं आज 23 अक्टूबर, गुरूवार को एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य रखा है।
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, दूसरे वनडे मैच की पहली पारी का हालमैच की पहली पारी के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो भारतीय टीम ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 264 रन बनाए हैं। हालांकि, मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल 9 और विराट कोहली बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। कोहली लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए। 17 रन पर भारत के दो विकेट गिर चुके थे।
लेकिन इसके बाद, रोहित शर्मा (73) और श्रेयस अय्यर (61) ने तीसरे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी कर, भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी करवाई। साथ ही मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल 44 अर्धशतक से चूके। तो वहीं, अंत में हर्षित राणा ने 24* और अर्शदीप सिंह ने 13 रन बनाकर टीम इंडिया को एक सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए, तो स्पिनर एडम जंपा को सबसे ज्यादा 4 विकेट मिले। इसके अलावा जेवियर बार्टलेट को 3 व मिचेल स्टार्क को 2 विकेट मिले। देखने लायक बात होगी कि क्या भारतीय गेंदबाज इस टारगेट का सकुशल बचाव कर सकते हैं या नहीं?
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवनभारत – रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया – मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
You may also like
जयंती विशेष : 'कॉमन मैन' के रचयिता आरके लक्ष्मण, जिन्होंने रेखाओं से सत्ता को आईना दिखाया
Chhath Puja 2025: पटना में छठ पूजा के लिए 6 घाट खतरनाक घोषित और 5 की स्थिति खराब, देखिए पूरी लिस्ट
आपकी पूंजी, आपका अधिकार फेज-2 की कल से हो रही शुरुआत, इन 22 जिलों में कैंपेन चलाएगी सरकार
गन्ना का एमएसपी बढ़ाने पर किसानों ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
किसी भी विद्यार्थी की स्कॉलरशिप राशि न छूटे,अधिकारी करें सुनिश्चित: नायब सैनी