का महत्वपूर्ण मैच आज यानी 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया। यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जीतना बेहद जरूरी था। हालांकि, बारिश की वजह से यह मैच पूरा नहीं हो पाया। इसी के साथ सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है और दिल्ली कैपिटल्स अभी भी इस दौड़ में बनी हुई है।
2. IPL 2025: कोलकाता में वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात के बाद, सौरव गांगुली ने कहा- उन्हें अपना खेल बदलने….केकेआर बनाम आरआर के बीच खेले गए 54वें मैच के बाद, गांगुली ने पोस्ट मैच के दौरान युवा सूर्यवंशी से मुलाकात की, और उन्हें बड़ी सलाह देते हुए इंडिया टुडे के हवाले से कहा- मैंने तुम्हारा खेल देखा है। जिस तरह से तुम निडर क्रिकेट खेलते हो, वैसे ही खेलो। तुम्हें अपना खेल बदलने की कोई जरूरत नहीं है। उसमें अच्छी ताकत है। उसने केकेआर के मैच में रन नहीं बनाए, लेकिन वह बहुत अच्छा खिलाड़ी है।
3. पैट कमिंस ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने…सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस सोमवार (5 मई) को राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल की पारी के पहले छह ओवरों में तीन विकेट लेने वाले पहले कप्तान बन गए। पावरप्ले के तीन ओवरों में गेंदबाजी करते हुए, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 12 रन देकर 3 विकेट लिए, जिसमें करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस और अभिषेक पोरेल का विकेट शामिल रहा।
4. रोहित शर्मा ने MI Vs GT मुकाबले से पहले मोहम्मद सिराज को गिफ्ट की स्पेशल टी20 वर्ल्ड कप रिंगआईपीएल 2025 के 56वें मैच से पहले, जो मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद सिराज को एक स्पेशल गिफ्ट दिया।
5. MI के हेड कोच ने IPL 2025 में रोहित शर्मा को इम्पैक्ट सब के तौर पर इस्तेमाल करने की वजह बताईटाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, भारतीय कप्तान और मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जीत के बाद चोट से जूझ रहे हैं। महेला जयवर्धने ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आगामी लीग चरण के मैच से पहले यह जानकारी दी और बताया कि इसलिए ही रोहित को पूरे मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा है।
6. केएल राहुल टी20 में बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बनेदिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज केएल राहुल टी20 क्रिकेट में 1000 चौके लगाने वाले छठे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 1602 चौकों के साथ इस रेस में सबसे आगे हैं, जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव और सुरेश रैना चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
7. चेन्नई सुपर किंग्स ने चोटिल वंश बेदी की जगह उर्विल पटेल को टीम में शामिल कियापांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम ने हाल ही में गुजरात के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल को चोटिल वंश बेदी की जगह टीम में शामिल किया है। गौरतलब है कि बेदी बाएं टखने में लिगामेंट के फटने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
8. शुभमन गिल की कप्तानी को लेकर गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ने जताई चिंतागुजरात टाइटंस के डायरेक्टर विक्रम सोलंकी ने प्री-मैच कॉन्फ्रेंस पर कहा, “वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और जहां तक उनकी बल्लेबाजी का सवाल है, उनका भविष्य वाकई उज्ज्वल है, लेकिन यह देखना सुखद है कि वह लिडरशीप के मामले में आगे बढ़ रहे हैं और वह वास्तव में कप्तानी की भूमिका में ढल चुके हैं। इसलिए यह देखना शानदार है। जब आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति हो जो बल्लेबाज के रूप में शुभमन जितना ही प्रतिभाशाली और असाधारण हो, तो कभी-कभी आपको इस बात की चिंता हो सकती है कि क्या नेतृत्व का भार उस पर भारी पड़ेगा। मुझे नहीं लगता कि ऐसा हुआ है। मुझे लगता है कि आप कभी-कभी देखते हैं कि लोग इस तरह की जिम्मेदारी वाली भूमिकाओं में कामयाब होते हैं और शुभमन ने निश्चित रूप से ऐसा किया है,”
You may also like
युद्ध की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता: रिटायर्ड ब्रिगेडियर विजय सागर
सोनू निगम विवाद पर बोले प्रसून जोशी- एक-दूसरे को जोड़ने वाली 'कड़ी' है भाषा
एडम गिलक्रिस्ट और शॉन पोलक ने चुनी अपनी All Time IPL XI; एमएस धोनी को बनाया कप्तान, लेकिन रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
CBSE Introduces Six-Digit Access Code System for DigiLocker Activation Ahead of Class 10, 12 Results 2025
यात्रियों के लिए खुशखबरी! खातीपुरा-हावड़ा रूट पर स्पेशल ट्रेन सेवा शुरू, 1 जून तक चलेंगी 8 ट्रिप्स