स्मृति मंधाना पिछले कुछ महीनों में शानदार फॉर्म में रही हैं और सभी फॉर्मेट में आसानी से रन बना रही हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने तीन पारियों में 300 रन बनाए और दो शतक भी लगाए।
आखिरी तीसरे वनडे मैच में, उन्होंने 50 गेंदों में शतक लगाकर भारत को 413 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद दी। उन्होंने वनडे क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया, जो 2013 में विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 52 गेंदों में बनाए गए शतक के रिकॉर्ड से भी बेहतर था। हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा ने भी अर्धशतक बनाए, लेकिन अंत में भारतीय महिला टीम 369 रन पर ऑलआउट हो गई।
महिला वनडे वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट जगत में यह बात बार-बार दौराही जा रही है कि भारतीय टीम बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना पर बहुत ज्यादा निर्भर है। हालांकि, बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने इस बात से इनकार किया और कहा कि भारतीय टीम के सभी 15 सदस्य मैच विनर हैं।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंधाना ने कहा, “भारतीय टीम में हर कोई मैच विनर है – सिर्फ 11 खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ी मैच विनर हैं। मैं कभी भी इस तरह नहीं सोचती कि वे मुझ पर या किसी और पर दबाव डाल रहे हैं।”
स्मृति को टीम की फील्डिंग को लेकर चिंतामंधाना ने कहा कि वर्ल्ड कप शुरू होने से कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलना, टीम की ताकत और कमियों को परखने का एक अच्छा तरीका था। भारतीय उप-कप्तान ने कहा कि फील्डिंग में भारतीय टीम और अच्छा कर सकती थीं।
मंधाना ने कहा, “ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीम है जिसके खिलाफ खेलकर हम अपनी कमियों को जान सकते हैं। यह सीरीज हमारी ताकत और कमियों को समझने के लिए अच्छी रही। फील्डिंग में दोनों टीमों में काफी अंतर है। फील्डिंग के मामले में हम लगातार बेहतर हो रहे हैं, लेकिन कुछ मैच ऐसे भी होते हैं जब हम अच्छी फील्डिंग करते हैं और कुछ मैच ऐसे भी होते हैं जब हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते।”
You may also like
GST घटते ही सबसे सस्ती मिल रहीं ये SUVs, लाखों की बचत कर पाएंगे ग्राहक
Asia Cup 2025: वसीम अकरम का भारतीय टीम पर आरोप, वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते
कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन` और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
TNPSC Combined Civil Services Exam II 2025: Admit Cards Released
Shoaib Akhtar ने Team India की जीत पर उठाए सवाल, बेईमानी के आरोप