के दौरान विरोधी टीमों के कई खिलाड़ी धोनी से मुलाकात करते हैं, उनमें से कुछ माही के खास भी होते हैं जो उनके साथ टीम इंडिया में खेल चुके हैं। अब एक ऐसे ही खिलाड़ी ने धोनी से मुलाकात की है, जिसका वीडियो देख क्रिकेट फैन्स को पुराने दिनों की याद आ गई है। वहीं इस वीडियो को CSK टीम के सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वैसे CSK टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है अभी तक?इस साल भी धोनी की जगह ऋतुराज गायकवाड़ ही की कप्तानी कर रहे हैं, वहीं IPL 2025 में चेन्नई टीम ने जीत के साथ आगाज किया था। इस टीम ने अपना पहला मैच मुंबई के खिलाफ जीता था, लेकिन फिर इस टीम को लगातार दो हार मिली। ऐसे में इस समय चेन्नई टीम तीन में से एक मैच जीतकर अंक तालिक के 7वें स्थान पर है।
जब धोनी मिले अपने सबसे खास स्पिन गेंदबाज से*5 अप्रैल को दिल्ली और CSK के बीच चेन्नई में खेला जाएगा मुकाबला।
*उससे पहले मैदान में DC के स्पिनर कुलदीप यादव ने की धोनी से मुलाकात।
*दोनों मिले एक-दूसरे से गले, इस दौरान कुलदीप की खुशी देखने लायक थी।
*धोनी और कुलदीप की जोड़ी को देख फैन्स को याद टीम इंडिया वाले दिन।
View this post on Instagram
दूसरी ओर IPL के इस सीजन में दिल्ली टीम अलग ही लय में क्रिकेट खेल रही है, जहां अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम ने विरोधियों में खौफ पैदा कर रखा है। अभी तक DC टीम ने कुल दो मैच खेले हैं, इन दोनों ही मैचों में इस टीम ने जीत की कहानी लिखी है। जिसके बाद 4 अंक के साथ में दिल्ली टीम इस समय अंक तालिक के दूसरे स्थान पर मौजूद हैं, वहीं पंजाब टीम पहले स्थान पर है और RCB पहली हार के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस बार की अंक तालिक में दिग्गज टीमें नीचे जाती हुई नजर आ रही हैं।
DC टीम के खिलाड़ियों की मस्ती देख रहे हो आप
View this post on Instagram
You may also like
कार-ट्रेलर की टक्कर में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत
कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने किया भटगांव, सोरम और बेंद्रानवागांव का निरीक्षण
स्कूल से बहाने से निकली दो टीचर्स, 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान..!! ㆁ
PM मोदी 14 अप्रैल को हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से हवाई सेवाओं का करेंगे शुभारंभ
मामी ने चलाया भांजे के साथ चक्कर, बिस्तर पर इस हालत में पति ने पकड़ा, फिर किया कांड..!! ㆁ