PBKS vs LSG Match Prediction: का 54वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की टीम 10 मैचों में 6 जीत, 13 अंकों के साथ पइंट्स टेबल में चौथे और ऋषभ पंत की टीम 10 मैचों में पांच जीत, 10 अंकों के साथ छठे स्थान पर है।
पंजाब किंग्स ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। जबकि लखनऊ को मुंबई इंडियंस के खिलाफ 54 रन से हार झेलनी पड़ी थी। खैर, आइए जानते हैं इस मैच में किस टीम का पलड़ा भारी रहने वाला है, और कौनसी टीम जीत हासिल कर सकती है?
PBKS vs LSG Match Detailsमैच | पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, मैच- 54 |
वेन्यू | हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला |
तारीख और समय | 04 मई, शाम 7ः30 pm IST |
लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग डिटेल्स | Star Sports Network & JioHotstar |
मैच | 05 |
पंजाब किंग्स | 02 |
लखनऊ सुपर जायंट्स | 03 |
टाई | 00 |
नो रिजल्ट | 00 |
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां खासतौर पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुछ बड़े स्कोर किए हैं। अगर ऐसा होता है तो रन चेज करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। बता दें कि यहां हाल ही में नई हाइब्रिड पिच बनाई गई है, जिस पर लगातार अच्छा बाउंस मिलता है।
PBKS vs LSG Probable Playing XIs ( संभावित प्लेइंग 11): पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11ःप्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, मार्को जेनसेन, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11ःमिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, दिग्वेश राठी, मयंक यादव
PBKS vs LSG IPL 2025: –PBKS vs LSG– आज का मैच कौन जीतेगा? सिनैरियो 1PBKS ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
LSG का पावरप्ले स्कोर – 60-70
पहली पारी का स्कोर – 180-200
PBKS ने जीत हासिल की
सिनैरियो 2LSG ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया
PBKS का पावरप्ले स्कोर – 60-70
पहली पारी का स्कोर – 180-200
LSG ने जीत हासिल की
Disclaimer: यह भविष्यवाणी लेखक की समझ, विश्लेषण (Analysis) और अंतर्ज्ञा (Instinct) पर आधारित है। अपनी भविष्यवाणी करते समय, उल्लिखित बिंदुओं पर विचार करें और अपना निर्णय स्वयं लें।
You may also like
सीना फटा, दाहिने पैर की खाल उधड़ी…मोबाइल पर बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट. लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत 〥
दिन में जड़ से खत्म हो जाएंगे बवासीर के मस्से, नहीं पड़ेगी सर्जरी और टांके की नौबत. जाने इसका आसान इलाज 〥
Health: अगर आपका दिमाग स्वस्थ है तो आपका शरीर भी स्वस्थ है, दिमाग को नुकसान पहुंचाने वाली अपनी इन आदतों को बदलें
डॉक्टरों की भी हुई बोलती बंद.बालों को दोगुना तेजी से बढ़ाने वाले इस उपाय को देख नहीं होगा आंखों पर यकीन, जानें बनाने का तरीका? 〥
स्वामी रामदेव की फिटनेस रहस्य: 59 साल की उम्र में भी कैसे रहें स्वस्थ