CWC25, Pratika Rawal Injury Update: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है। सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल फील्डिंग के दौरान गंभीर चोटिल हो गईं। चोट की वजह से उनके आगे खेलने पर संदेह बना हुआ है और टीम की रणनीति पर भी असर पड़ सकता है। वहीं भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 119 रन पर रोका।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार(26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। भारत को इस मुकबले में बड़ा झटका लगा है। सेमीफाइनल से ठीक पहले यानी आखिरी लीग मैच में सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं।
दरअसल, प्रतिका ने बांग्लादेश की पारी में 21वें ओवर के दौरान फील्डिंग करते समय अपना दाहिना टखना मोड़ लिया और मैदान पर दर्द से कराहने लगी। इस दौरान फिजियो तुरंत मैदान पर आए और रावल को बाहर ले जाया गया।
A freak injury for Indian opener #PratikaRawal while diving to save a boundary! 😧
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 26, 2025
Catch the LIVE action ➡ https://t.co/AHK0zZJTc3#CWC25 👉 #INDvBAN | LIVE NOW pic.twitter.com/xvWH7lFTrV
आपको बता दें इसके कुछ समय के बाद ही बीसीसीआई ने उनके घुटने और टखने की चोट की पुष्टि की है और कहा कि मेडिकल टीम उनकी चोट का आँकलन कर रही है। एसे में अगर ये चोट गंभीर निकलती है तो सेमीफानल से पहले भारत के लिए तगड़ा झटका होगा।
🚨 UPDATE#TeamIndia all-rounder Pratika Rawal sustained an injury to her knee and ankle while fielding in the 1st innings against Bangladesh. The BCCI Medical Team is closely monitoring her progress.#WomenInBlue | #CWC25 | #INDvBAN pic.twitter.com/JDocwJEF9A
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 26, 2025
मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में बांग्लादेश को 119 रन पर रोका दिया। बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन शर्मिन अख्तर ने 36 रन की पारी खेल टीम को संभालने की कोशिश की। इसके अलावा शोभना मोस्तरी ने भी 26 रन जोड़े, जबकि बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रही और टीम 27 ओवर में 9 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत की गेंदबाज़ी शानदार रही। राधा यादव ने 3 विकेट झटके, श्री चरणी ने 2 विकेट लिए, वहीं रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।
You may also like

विधायक प्रकाश द्विवेदी ने रोटी बैंक टीम का किया सम्मान

आरोग्य मेले में 94 लोगों की हुई जांच , दी गईं दवाएं

बीयू : प्रो. मुन्ना तिवारी इतिहास, राजनीति विज्ञान, भूगोल एवं संस्कृत विषयों के समन्वयक नामित

जनसेवा के पथ पर दृढ़ता से आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है मन की बात : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

दलित छात्र की हत्या में शामिल पांचवा आरोपित गिरफ्तार




