
WTC Final 2025 Teams,Live Streaming Details: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला 11 जून को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए मंगलवार (13 मई) को दोनों ही टीमों का ऐलान हो गया। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल खेलेगी वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार इस खिताब मुकाबले में पहुंची है।
साउथ अफ्रीका टीम में इस मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी की वापसी हुई है, जिन्होने आखिरी टेस्ट मैट अगस्त 2024 में खेला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की वापसी हुई है जो पीठ की सर्जरी से ठीक होकर लौटे हैं और पिछले 12 महीने में इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। वहीं टीम में ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर भी हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरूआत की है।
टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को यान्सेन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैट कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर
रिजर्व खिलाड़ी: ब्रेंडन डॉगेट
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट क्रिकेट में कुल 101 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 और साउथ अफ्रीका ने 26 मैच जीते हैं और 21 ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें 2 बार भिड़ी हैं और दोनों में ऑस्ट्रेलिया जीती है।
वेन्यू: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
कहां देख सकते हैं मैच
Also Read: LIVE Cricket Score
भारतीय फैंस डिज्नी+ हॉटस्टार (ओटीटी) और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (टेलीविजन) पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का आनंद ले सकेंगे। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा।
You may also like
14 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा फैसला, जैक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह इस खिलाड़ी को 6 करोड़ में खरीदा
Antarrashtriya patal par halchal: पाकिस्तान का तुर्की-अज़रबैजान को समर्थन, वैश्विक यात्रा कंपनियों ने तुर्की की बुकिंग रोकी
भारत-पाकिस्तान जंग के बीच तुर्किये को लगा 440 वोल्ट का झटका! मार्बल और ग्रेनाइट आयात पर लगाई रोक, हजारों करोड़ों का होगा नुकसान
Amazon Prime Video पर सीमित विज्ञापनों की शुरुआत 2025 में