भारत और वेस्टइंडीज के बीच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो पहले दिन के अंत तक 173 रनों के स्कोर पर नाबाद थे और उम्मीद थी कि वो दूसरे दिन दोहरा शतक लगाएंगे लेकिन दूसरे दिन उनका ये सपना धरा का धरा रह गया और वो175 रनों की शानदार पारी खेलकरदुर्भाग्यपूर्ण ढंग से रन आउट हो गए।
उनकी इस पारी ने भारत को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन उनका आउट होना एक बड़ी चर्चा का विषय बन गया। येघटना मैच के दूसरे दिन के शुरुआती क्षणों में हुई, जब पारी के 92वें ओवर में जायसवाल ने गेंद को मिड-ऑफ की दिशा में ड्राइव किया। गेंद लगते ही उन्होंने रन के लिए दौड़ लगाई, लेकिन दूसरे छोर पर खड़े कप्तान शुभमन गिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
इस भ्रम की स्थिति में जायसवाल क्रीज से काफी दूर निकल गए थेऔर जब तक वोवापस लौटने की कोशिश करते, तब तक टेविन इमलाच ने गिल्लियां बिखेर दीं। रन आउट के बाद जायसवाल काफी निराश नजर आए और उन्हें अपना माथा पीटते हुए देखा गया। आउट होने के बाद जायसवाल और गिल के बीच हल्की-फुल्की बातचीत भी कैमरे में कैद हुई, जिसमें जायसवाल को ये कहते हुए देखा गया कि रन उनकी ओर से तय था और वोडेंजर एंड की तरफ भाग रहे थे। येघटना सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गई।
pic.twitter.com/ocA48v8IyO
mdash; Pat (@starlord_208) October 11, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, उनकी 175 रनों की पारी के चलते उन्होंनेकई रिकॉर्ड अपने नाम किए। उन्होंने 23 वर्ष से कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में पांचवीं बार 150 रन से अधिक की पारी खेली, इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 24 वर्ष की उम्र से पहले चार बार येकारनामा किया था। अब इस सूची में उनसे आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन हैं, जिनके नाम आठ बार 150+ का स्कोर दर्ज है। इसके अलावा, जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में अपना सातवां शतक जड़ा। इस मामले में उन्होंने दिमुथ करुणारत्ने और उस्मान ख्वाजा को पीछे छोड़ा है। फिलहाल इस सूची में रोहित शर्मा उनसे आगे हैं, जिन्होंने ओपनिंग करते हुए WTC में सबसे ज़्यादा शतक लगाए हैं।
You may also like
मैं उसे प्रोटेक्ट करूंगा, उसके बारे में गलत चीजें बोली... शुभमन गिल के लिए गौतम गंभीर ने दिल खोलकर रख दिया
मप्रः मुख्यमंत्री रविवार को 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये
जयपुर जिला अभ्यास वर्ग में संगठन की नीति, सेवा और सांस्कृतिक दृष्टिकोण पर हुआ विचार-विमर्श
ऋषि मेला: ऋषि दयानंद ने पाखंड और अंधविश्वास का सर्वाधिक विरोध किया
9 चौके 2 छक्के और 117 रन! Nat Sciver-Brunt ने रचा इतिहास, बनीं Women's World Cup की 'सेंचुरी क्वीन'