Next Story
Newszop

IPL 2025: गुजरात टाइटंस ने धमाकेदार जीत से पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, इनके सिर सजी ऑरेंज और पर्पल कैप

Send Push
image

IPL 2025 Points Table: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने बुधवार (9 अप्रैल) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 58 रनों से हरा दिया। पांच मैचों में गुजरात की यह लगातार चौथी जीत है।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 8 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए। जिसमें शानदार फॉर्म में चल रहे साईं सुदर्शन ने 53 गेंदों में 82 रन, जोस बटलर ने 36 रन औऱ शाहरुख खान ने 36 रन की पारी खेली।

इसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसमें शिमरोन हेटमायर ने 32 गेंदों में 52 रन औऱ कप्तान संजू ने 28 गेदो में 41 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

पॉइंट्स टेबल में नंबर 1

राजस्थान पर मिली शानदार जीत के साथ ही गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। गुजरात के सबसे ज्यादा 8 पॉइंट्स हैं औऱ नेट रनरेट +1.413 है। वहीं तीन मैच में तीन जीत के साथ दिल्ली की टीम नंबर 2 पर खिसक गई है।

पांच मैच में तीसरी हार के साथ राजस्थान की टीम टेबल में सातवें नंबर पर ही बरकरार है। हालांकि बड़ी हार के बाद राजस्थान का नेट रनरेट गिरकर -0.733 हो गया है।

Gujarat Titans are the New Table Toppers! #GTvRR Scorecard @ https://t.co/Fm3hYb1TcL pic.twitter.com/80TmR2xaSZ

mdash; CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 9, 2025

इनके सिर सजी है ऑरेंज और पर्पल कैप

सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन के पास है, जिन्होंने पांच पारियों में 288 रन बनाए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात के साईं सुदर्शन हैं, जिन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पारियों में 273 रन बना लिए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सबसे ज्यादा विकेट लेन के लिए पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनर नूर अहमद के पास है, जो पांच मैच में 11 विकेट अपने खाते में डाल चुके हैं। वहीं गुजराज के साईं किशोर औऱ मोहम्मद सिराज, चेन्नई के खलील अहमद और मुंबई इंडियंस के हार्दिक पांड्या ने 10-10 विकेट चटकाए हैं।

Loving Newspoint? Download the app now