एशिया कप 2025 में कुलदीप यादव का जादू लगातार छाया हुआ है। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने एक और विकेट झटककर इस टूर्नामेंट के इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अब कुलदीप एशिया कप टी20 के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज गए हैं और अब उनके निशाने पर लसिथ मलिंगा का एशिया कप का बड़ा रिकॉर्ड है।
टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर कुलदीप यादव ने शुक्रवार, 26 सितंबर को दुबई में श्रीलंका के खिलाफ चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट झटका। यह विकेट उनके लिए बेहद खास रहा क्योंकि इसी के साथ उन्होंने एशिया कप टी20 के इतिहास में एक सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
कुलदीप अब तक एशिया कप 2025 में छह मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड यूएई के तेज गेंदबाज अमजद जावेद के नाम था, जिन्होंने 2016 में सात मैचों में 12 विकेट झटके थे। इस लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार (11 विकेट), अल-अमीन हुसैन (11 विकेट) और मोहम्मद नवीन (11 विकेट) भी शामिल हैं।
एशिया कप टी20 के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
कुलदीप यादव (भारत) ndash; 6 मैच, 13 विकेट अमजद जावेद (यूएई) ndash; 7 मैच, 12 विकेट भुवनेश्वर कुमार (भारत) ndash; 5 मैच, 11 विकेट अल-अमीन हुसैन (बांग्लादेश) ndash; 5 मैच, 11 विकेट मोहम्मद नवीन (यूएई) ndash; 7 मैच, 11 विकेटश्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने कप्तान चरित असलंका को आउट किया, जिनका कैच शुभमन गिल ने लपका। इस एक विकेट ने कुलदीप को मलिंगा के ऐतिहासिक रिकॉर्ड के और करीब पहुंचा दिया है। मलिंगा ने एशिया कप (वनडे और टी20 को मिलाकर) 15 मैचों में 33 विकेट लिए थे, जबकि कुलदीप के नाम अब 17 मैचों में 32 विकेट हो चुके हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreरविवार(28 सितंबर) को दुबई में होने वाले एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। यही वो मैच होगा जहां कुलदीप के पास मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका होगा। पाकिस्तान के खिलाफ इस टूर्नामेंट में वह पहले ही दो मैचों में चार विकेट ले चुके हैं, ऐसे में फाइनल में भी उनकी घातक गेंदबाजी देखने लायक होगी।
You may also like
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू
जागेश्वर धाम: इस मंदिर से चांदी का सिक्का ले जाने पर कुबेर करते हैं मालामाल