-md.jpg)
पंजाब किंग्स के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम के लिए अय्यर ने 41 गेंदों में 72 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के जड़े। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बतौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड अय्यर ने अपने नाम कर लिया। इस लिस्ट में उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा, जिन्होंने आईपीएल 2008 में 71 रन की पारी खेली थी।
गौरतलब है कि पंजाब ने इस मुकाबले में चेन्नई को 4 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद चेन्नई ने 19.2 ओवर में 190 रन बनाए. जिसमें सैम कुरेन ने 88 रन की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पंजाब ने 19.4 ओवर में 6 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। पंजाब के लिए अय्यर के अलावा प्रभसिमरन सिंह ने 54 रन बनाए।
Highest Score v CSK at Chepauk (By Captain) 72 - (2025)* 71 - Virender Sehwag (2008) 67 - Rohit Sharma (2019) 63 - Gautam Gambhir (2012) 58 - Virat Kohli (2013) pic.twitter.com/Rqdj0dF3GZ
mdash; (@Shebas_10dulkar) April 30, 2025You may also like
Brown Heart OTT Release Date: Watch the Powerful Documentary on India's Heart Disease Crisis on May 3
मलाइका काे काेर्ट में पेश होने की अंतिम चेतावनी, अन्यथा जारी होगा वारंट
'छावा' फेम विनीत कुमार सिंह बनने वाले हैं पिता, शेयर की खुशखबरी
पाकिस्तानी सितारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में बैन
जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद