
भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक 4 विकेट के नुकसान पर 326 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पहली पारी में 164 रन की विशाल बढ़त बना ली है।
दूसरे सत्र के अंत पर ध्रुव जुरेल 68 रन और रविंद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी हो चुकी है। दूसरे सत्र में भारत को केएल राहुल के रूप में एक झटका लगा, जिन्होंने 197 गेंदों में 100 रन बनाए। उनसे पहले कप्तान शुभमन गिल 100 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे।
वेस्टइंडीज के लिए अभी तक कप्तान रोस्टन चेज ने 2 विकेट, जेडन सील्स और जोमेल वॉरिकन ने 1-1 विकेट लिया है।
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 162 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए टॉप स्कोरर रहे जस्टिन ग्रीव्स ने 48 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 36 गेंद में 26 रन और कप्तान रोस्टन चेज ने 43 गेंद में 24 रन बनाए। कैरेबियाई टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 2 विकेट औऱ वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
You may also like
स्वामी रामदेव के 5 प्रभावी उपाय कब्ज से राहत पाने के लिए
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला` माफी मांगी फिर भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा
नम आंखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
बारिश के बीच अमन चैन के लिए सीपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे,पैदल रूट मार्च
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस