Hardik Pandya Catch vs Oman: भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार (19 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में हुए एशिया कप 2025 के ग्रुप ए के मुकाबले में ओमान द्वारा कड़ी टक्कर देखने को मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम की शुरूआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद आमिर कलीम और हम्माद मिर्जा ने मिलकर पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की और ओमान को टारगेट के काफी करीब लेकर गए। 17.3 ओवर के बाद ओमान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 149 रन था और लग रहा था कि टारगेट चेज हो जाएगा, लेकिन हार्दिक पांड्या ने बाउंड्री लाइन पर हैरतअंगेज कैच पकड़कर भारत की वापसी कराई। हर्षित राणा की गेंद पर आमिर ने डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर हवाई शॉट खेला, लग रहा था गेंद बाउंड्री पार जाएगी। लेकिन दांयी ओर भागते हुए हार्दिक ने एक हाथ से अदभुत, अविस्मरणीय कैच लपका। कैच पकड़ने के दौरान वह काफी गति में थे लेकिन भी हार्दिक ने बाउंड्री रोप से पहले खुद को काफी अच्छे से कंट्रोल किया। आमिर ने 46 गेंदों में 64 रन की पारी खेली, जिसमें सात चौके और दो छक्के जड़े। Hardik Pandya takes a jaw-dropper to stop Kaleem in his tracks Watch #INDvOMAN LIVE now on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/WgNrcBCjcu — Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 19, 2025 इसके बाद हार्दिक ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और शानदार बल्लेबाजी कर रहे हम्माद मिर्जा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मिर्जा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छ्क्के शामिल थे। इन दो झटकों के चलते मुकाबला वापस भारत के पाले में आया। Also Read: LIVE Cricket Score गौरतलब है कि इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। जिसमें संजू सैमसन ने 56 रन, अभिषेक शर्मा ने 38 रन और तिलक वर्मा ने 29 रन का योगदान दिया। इसके जवाब में ओमान की टीम 4 विकेट गवाकर 167 रन ही बना सकी।
You may also like
रायपुर : महादेवघाट परिक्षेत्र को विकसित करने तीन करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत
कोरबा में जलकुंभियों का कहर: प्रभावित हुई जल आपूर्ति व्यवस्था
बिहार में बहार है और रहेगी, हमारी टक्कर में कोई नहीं: अजय आलोक
14 नवंबर को बिहार में परिवर्तन की शुरुआत, बिहार को शेर जैसा सीएम चाहिए: तेजस्वी यादव
राम कदम का राहुल गांधी पर तंज, एक अंशकालिक नेता देश का भविष्य नहीं बना सकता