
India U-19 beat Australia U-19 2nd Youth Test:भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेले गए दूसरे यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज 2-0 से अपने कर ली। चार दिवसीय यह मुकाबला सिर्फ दो दिन के अंदर ही खत्म हो गया।बता दें कि भारत ने यूथ वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से सीरीज हराई थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 43.3 ओवर में 135 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स ली यंग ने 66 रन की पारी खेली, लेकिन कोई और खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया।
भारत के लिए खिलान पटेल और हेनिल पटेल ने 3-3 विकेट, उधव मोहन ने 2 विकेट और दीपेश देवेंद्रन ने 1 विकेट लिया।
इसके जवाब में भारतीय टीम ने 51.4 ओवर में 171 रन बनाकर पहली पारी में 36 रन की बढ़त हासिल की। भारत के लिए कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया, लेकिन दीपेश देवेंद्रन (28 रन), खिलान पटेल (26 रन), वेदांत त्रिवेदी (25 रन), हेनिल पटेल (22 रन) और वैभव सूर्यवंशी (20 रन) ने छोटे-छोटे योगदान दिए।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में केसी बार्टन ने 4 विकेट, चार्ल्स लैचमंड विल बायरोम और जूलियन ऑस्बॉर्न ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 116 रन पर ही सिमट गई, जिससे ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 80 रन की हुई। मेजबान टीम के लिए एलेक्स ली यंग एक बार फिर टॉप स्कोरर रहे और उन्होंने 38 रन की पारी खेली। भारत के लिए दूसरी पारी में हेनिल पटेल और नमन पुष्पक ने 3-3 विकेट, उधव ठाकरे ने 2 विकेट, दीपेश देवेंद्रन और खिलान पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारत ने 12.2 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। जिसमें वेदांत त्रिवेदी ने 33 रन और विहान मल्होत्रा ने 21 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी दूसरी पारी में खाता भी नहीं खेल पाए और गोल्डन डक हुए।
You may also like
India-UK: ब्रिटेन के पीएम स्टार्मर भारत के दौरे पर, आज पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
राजस्थान में प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा और देखभाल के लिए 'खेलो, सीखो, बढ़ो' पहल की शुरुआत
भरतनाट्यम नृत्यांगना स्वाति भिसे के घर से कई कीमती साड़ियां चोरी, केस दर्ज
कानपुर में अवैध पटाखों की वजह से हुआ स्कूटी में धमाका, कई हिरासत में: जॉइंट पुलिस कमिश्नर
अंता उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रमोद जैन भाया को बनाया उम्मीदवार, नरेश मीणा को निराशा