अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार, 23 सितंबर को यूएसए क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका देते हए सस्पेंड कर दिया। आईसीसी ने य़े फैसला अमेरिका क्रिकेट (USA Cricket) को उसके कर्तव्यों के लगातार उल्लंघन के चलते लिया है। ये निर्णय एक वर्ष की गहन समीक्षा और विभिन्न हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लिया गया, जिसमें यूएसए क्रिकेट की कई प्रशासनिक विफलताएं सामने आईं। आईसीसी ने बताया कि निलंबन के पीछे सबसे बड़ा कारण एक प्रभावी और पारदर्शी शासन प्रणाली लागू करने में यूएसए क्रिकेट की विफलता रही। इसके अलावा, अमेरिका ओलंपिक और पैरालंपिक समिति (USOPC) से मान्यता प्राप्त करने की दिशा में कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। साथ ही, ऐसी कई कार्रवाइयां भी सामने आईं जिन्होंने अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की छवि को नुक़सान पहुंचाया। ये कार्रवाई उस समय की गई है जब यूएसए क्रिकेट की पुरुष टीम ने हाल ही में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हराकर दुनियाभर में सुर्खियां बटोरी थीं। इसके साथ ही, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से जुड़े निवेशकों के चलते अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट (MLC) को भी तेज़ी से बढ़ावा मिला है। बावजूद इसके, प्रशासनिक अनियमितताओं और संगठनात्मक असफलताओं के कारण आईसीसी को सख्त कदम उठाना पड़ा। Also Read: LIVE Cricket Scoreहालांकि, इस निलंबन के बावजूद यूएसए की राष्ट्रीय टीमें आईसीसी टूर्नामेंटों में खेलना जारी रखेंगी। खिलाड़ी सुरक्षा और टीम प्रबंधन की ज़िम्मेदारी अब आईसीसी और उसके प्रतिनिधियों के पास होगी। इसका उद्देश्य ओलंपिक 2028 जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए टीमों की तैयारी को प्रभावित होने से बचाना है। आईसीसी ने ये भी स्पष्ट किया कि अमेरिका में क्रिकेट के विकास को जारी रखने के लिए उच्च-प्रदर्शन और खिलाड़ी विकास कार्यक्रम चलते रहेंगे।
You may also like
हजारीबाग में 80 लाख की डकैती का खुलासा, नौ अपराधी गिरफ्तार, जेवरात बरामद
दहेज के लिए बहू को कोबरा सांप से डसवाया, हंसते रहे ससुराल वाले, सात लोगों पर FIR दर्ज
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, खर्च और प्रचार पर कड़ी निगरानी
PAK vs BAN: Haris Rauf के पास इतिहास रचने का मौका, Bangladesh के बल्लेबाज़ों पर कहर बरपाकर तोड़ सकते हैं ये महारिकॉर्ड
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने दिव्यांग कल्याण घोटाले की सीबीआई जांच के दिए आदेश