India vs Bangladesh, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार पांचवीं जीत दर्ज की। अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह जीत हासिल की और सीधे फाइनल का टिकट कटाया। वहीं बांग्लादेश की हार से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाला अगला मुकाबला तय करेगा कि दूसरी टीम कौन फाइनल में पहुंचेगी।
बुधवार (24 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सुपर-4 के चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 19 गेंदों में 29 रन बनाए और दोनों ने पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े।
भारत की ओर से मध्यक्रम में शिवम दुबे (2), सूर्यकुमार यादव (5) और तिलक वर्मा (5) जल्दी आउट हो गए। हालांकि, अंत में हार्दिक पांड्या ने 38 रन और अक्षर पटेल ने नाबाद 10 रन जोड़े और टीम का स्कोर 168 तक पहुँचाया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके।
169 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तंजीद हसन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद परवेज इमॉन ने 21 रन की पारी खेली और सैफ हसन के साथ 42 रन की साझेदारी की, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। शमीम हुसैन शून्य पर और कप्तान जाकिर अली 4 रन पर आउट हुए।
सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने एक छोर से संघर्ष करते हुए 51 गेंदों में 69 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह ने उन्हें पवेलियन भेजकर मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर कर दिया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत की गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 विकेट, जबकि बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए। अक्षर पटेल और तिलक वर्मा को भी 1-1 सफलता मिली। बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रन पर सिमट गई और भारत ने मुकाबला 41 रन से जीत लिया।
You may also like
आज का मीन राशिफल, 25 सितंबर 2025 : पिता की सलाह से कठिन समस्या का मिलेगा समाधान
फाइनल में तो पहुंच गए, फिर भी भारत को हो रही होगी टेंशन! कहीं इस वजह से हाथ से निकल न जाए एशिया कप
आज का कुंभ राशिफल, 25 सितंबर 2025 : व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मन की बात मां से करें शेयर
लेह-लद्दाख की हिंसा अचानक नहीं भड़की, प्लानिंग के साथ की गई थी साजिश, अफसरों ने बताया कैसे
भोपालः मंत्री निर्मला भूरिया ने किया बाल निकेतन का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश