पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को शुक्रवार (2 मई) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस के हाथों 38 रन से हार का सामना करना पड़ा। हैदराबाद की दस मैच में यह सातवीं हार है लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। जिसमें कप्तान शुभमन गिल ने 76 रन औऱ जोस बटलर ने 64 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 6 विकेट गवाकर 186 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 74 रन बनाए।
हार के बाद कमिंस ने टीम के हार पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि बल्लेबाजी में हमारा पावरप्ले बहुत बढ़िया नहीं था और गेंदबाज़ी में हमने पावरप्ले में अधिक रन ख़र्च किए। साथ में उन्होंने भी अच्छी फील्डिंग नहीं की।
कमिंस ने कहा, बल्लेबाजी में हमारा पावरप्ले बहुत बढ़िया नहीं था और गेंदबाज़ी में हमने पावरप्ले में अधिक रन ख़र्च किए। मैं भी उतना ही दोषी था जितना कोई और। शायद हमने उन्हें 20-30 रन ज्यादा बनाने दिए। शायद एक या दो कैच छूट गए, फिर से मैं दोषी हूँ। हमने शायद बहुत ज़्यादा खराब गेंदें फेंकी हैं। यह वास्तव में एक अच्छा विकेट है। यहां (अहमदाबाद) का माहौल काफ़ी अच्छा है और यहां खेलना हमेशा सुखद अनुभव रहता है।rdquo;
You may also like
दही में मिलाएं ये एक चीज, सुबह पेट होगा एकदम साफ, जमी हुई गंदगी हो जाएगी बाहर!
नारियल पानी पीने से बढ़ता है शुगर लेवल? सच्चाई जानकर चौंक जाएंगे!
पुरुषों के लिए वरदान से कम नहीं है भुना लहसुन, इस समय चबा लें कलियां, फिर कमाल देखें、 〥
लोकतांत्रिक व्यवस्था से खिलवाड़ कर रही भाजपा : सीरीबेला
एक राष्ट्र एक चुनाव होने से विकास काे मिलेगी गति : डॉ विमलेश पासवान