
कोच दिनेश लाड ने आईएएनएस से कहा, "तिलक वर्मा की पारी शानदार रही। मुझे लगता था कि रोहित और विराट के रिटायरमेंट के बाद मिडिल ऑर्डर में कमियां देखने को मिलेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। तिलक और संजू की साझेदारी ने टीम को स्थिरता दी। गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को दबाव में रखा। एक वक्त लग रहा था कि पाकिस्तान 170-180 रन बना लेगा, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा नहीं करने दिया।"
भारतीय टीम ने 20 रन तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद पाकिस्तान का पलड़ा भारी नजर आने लगा था, लेकिन अंत में जीत भारत की हुई।
कोच ने कहा, "पावरप्ले में विकेट गिरने के बाद भारत की जीत मुश्किल लग रही थी, लेकिन इसके बाद बल्लेबाजों के बीच शानदार साझेदारियों ने टीम को जीत दिलाई। भारतीय खिलाड़ियों ने बिना दबाव के खेला और खिताब अपने नाम किया। हमने फाइनल से पहले भी पाकिस्तान को दो मुकाबलों में हराया था। ऐसे में दबाव पाकिस्तान पर था।"
खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया और टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही वापस लौटी।
कोच दिनेश लाड ने कहा, "एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी लेकर बहुत गलत किया है।"
खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ट्रॉफी को आयोजन स्थल से हटा दिया गया और टीम इंडिया ट्रॉफी लिए बगैर ही वापस लौटी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। टीम के लिए तिलक वर्मा ने 53 गेंदों में सर्वाधिक 69 रन बनाए, जबकि शिवम दुबे ने 33 रन की पारी खेली।
Article Source: IANSYou may also like
क्या महिला टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तानियों से मिलाएगी हाथ, बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया का बयान मचा देगा बवाल
17 करोड़ मुसलमानों के योगदान को नकारना गलत, असदुद्दीन ओवैसी बोले - 'आई लव मोदी' तो कह सकते हैं 'आई लव मोहम्मद' क्यों नहीं?'
सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में पत्नी की याचिका
बूढ़े हो गए लेकिन अभी भी नहीं` मिली दुल्हन घर में कुंवारे बैठे हैं ये एक्टर्स जाने क्यों नहीं हो रही शादी
मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी आकाश राजपूत और महिपाल गिरफ्तार