फिलीपींस में भूकंप के झटके थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार सुबह मिंडानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल प्रांत में धरती एक बार फिर डोली, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.6 मापी गई। भीषण भूकंप के बाद सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही लोगों को तटीय इलाकों से दूर और ऊंचे स्थान पर जाने का आग्रह किया गया है। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप मनय शहर से करीब 20 किलोमीटर और 10 किलोमीटर गहराई में आया।
भूकंप के दौरान की कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। इसके बाद देश के तटीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने की चेतावनी जारी कर दी गई। मौसम विभाग ने आशंका जताई कि भूकंप के परिणामस्वरूप स्थानीय समयानुसार 11 बजकर 43 मिनट 54 सेकेंड (स्थानीय समय) तक सुनामी दस्तक दे सकती है। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने चेतावनी दी, "सुनामी की लहरें घंटों तक जारी रह सकती हैं। डेटाबेस के आधार पर सामान्य ज्वार से एक मीटर से अधिक ऊंची लहरें उठने की उम्मीद है और खाड़ियों और जलडमरूमध्य में ये लहरें और भी ऊंची हो सकती हैं।"
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर के दायरे में फिलीपींस के तटों पर सामान्य ज्वार से 3 मीटर ऊंची खतरनाक लहरें उठने की संभावना है। फिलहाल, भूकंप की वजह से जानमाल के नुकसान से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। प्रशांत 'रिंग ऑफ फायर' के साथ स्थित होने के कारण फिलीपींस में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। शुक्रवार को करीब दो हफ्ते में तीसरी बार धरती कांपी।
इससे पहले 7 अक्टूबर को भूकंप के झटके महसूस हुए थे, जिसकी गहराई 80 किलोमीटर थी। इसके अलावा 30 सितंबर को आए भूकंप ने फिलीपींस में भारी तबाही मचाई थी। इसमें 72 लोगों की मौत हो गई, जबकि लगभग 300 लोग घायल हो गए थे। भूकंप की इस घटना में 170,000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए। इस दिन 600 से ज्यादा बार भूकंप के झटके महसूस हुए थे।
Read More
- पीएम मोदी ने गाजा में सीजफायर को लेकर ट्रंप के प्लान पर लगाई मुहर, बोले-ये स्थायी शांति के लिए जरूरी
- 'अमेरिका के लिए भारत अत्यंत महत्वपूर्ण', जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले मार्को रुबियो
- अफगानिस्तान नीति पर ट्रंप का यू-टर्न, कहा- 'बगराम एयरबेस को फिर से एक्टिव करने पर विचार'
- नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच पशुपतिनाथ मंदिर बंद, सेना ने संभाली सुरक्षा
- नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बीच PM ओली ने दिया इस्तीफा, संसद भवन में घुसे प्रदर्शनकारी, आग लगाई
You may also like
CWC 2025: Maddy Green का तूफानी शॉट! अंपायर के सामने से बिजली की रफ्तार में गुज़री गेंद; देखें VIDEO
जिस भाई को राखी थी बांधती उसी के` बच्चों की मां बन गई यह टॉप एक्ट्रेस कई मर्दों से बनाए संबंध
देश की मेंटल हेल्थ एंबेसडर बनीं दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह ने उत्साहवर्धन किया
गाजियाबाद के होटल प्लूटो में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों ने 15 लोगों को किया रेस्क्यू
अफगान विदेश मंत्री का भारत दौरा महत्वपूर्ण, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती : वीना सीकरी