दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को बताया है कि दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक एक कार में धमाका हुआ है.
बीबीसी को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की है कि उसको शाम 6 बजकर 55 मिनट पर एक कॉल आई थी.
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने बताया कि उसे कॉल करके बताया गया था कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के नज़दीक एक कार में धमाका हुआ है.
धमाके के बाद तक़रीबन छह गाड़ियों में आग लग गई. इसी के साथ ही आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि धमाके की रिपोर्ट के बाद दमकल की सात गाड़ियों को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन पर भेजा गया. आग नियंत्रण में है और घायलों को लेकर कोई जानकारी नहीं है. तक़रीबन छह गाड़ियां इस धमाके की चपेट में आई हैं.
'बिल्डिंग की खिड़की हिल गई'
ANI राजधर पांडे नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने बेहद तेज़ धमाका सुना समाचार एजेंसी पीटीआई का कहना है कि इलाक़े की घेराबंदी कर दी गई है. वहीं समाचार एजेंसी एएनआई का कहना है कि कुछ घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में ले जाया गया है.
एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे नाम के शख़्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने आग की लपटें देखीं...मैंने अपनी छत से देखा. इसके बाद मैं नीचे उतरकर आया कि ज़रा देखूं कहां क्या है. बहुत ज़ोर से आवाज़ आई थी. बिल्डिंग की खिड़की हिल गई. मेरा घर गुरुद्वारे के पास है."
वली उर रहमान नाम के एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "जिस वक्त धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था. अचानक ऐसा तेज़ धमाका हुआ जैसा मैंने आज तक नहीं सुना था, धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा. इसके बाद आसपास के सभी लोग भागना शुरू हो गए."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
- फ़रीदाबाद: पुलिस का दावा, 'हथियारों के साथ 360 किलो ज्वलनशील पदार्थ बरामद', अब तक क्या-क्या पता है?
- बीबीसी के डायरेक्टर जनरल ने दिया इस्तीफ़ा, ट्रंप से जुड़े प्रोग्राम का क्या था मामला
You may also like

कानपुर में CSJMU की 2 छात्राएं दो दिनों से लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, पुलिस ने किया पांच टीमों का गठन

दिल्ली ब्लास्ट: मरने वाले 8 लोगों में 1 यूपी का, 20 घायलों में 3 UP के लोग, अलग-अलग अस्पताल में भर्ती

किसानों को रबी फसलों के लिये मिले पर्याप्त पानी : मंत्री सिलावट

हो जाएंˈ सतर्क! शुगर पेशेंट्स को रोज खिलाई जा रही ज़हर जैसी दाल शुगर लेवल को बेकाबू बना रही है ये एक दाल﹒

एंटोनियो नेटो ने अंगोला के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई : राष्ट्रपति मुर्मू





