Next Story
Newszop

जोधपुर में मोहन भागवत का आगमन आज! पुलिस ने लगाया ड्रोन पर प्रतिबंध, हाई लेवल सिक्योरिटी प्लान लागू

Send Push

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत सोमवार को जोधपुर आएंगे। भागवत सोमवार दोपहर हवाई मार्ग से जोधपुर आएंगे। यहां वे संघ के विभिन्न वर्गों के पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। वे 5 से 7 सितंबर तक आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में भाग लेंगे।

वीवीआईपी आगमन के चलते अलर्ट

वहीं, पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में वीआईपी के आगमन को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। यही वजह है कि पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में सोमवार सुबह 5 बजे से अगले आदेश तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी किया।इसके तहत देश में अवांछित गतिविधियों में ड्रोन का दुरुपयोग किया जा रहा है। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने भी आतंकवादी गतिविधियों में ड्रोन के देश की सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावित करने की आशंका के चलते अलर्ट जारी किया है। सामरिक और ऐतिहासिक दृष्टि से संवेदनशील होने के कारण ड्रोन के दुरुपयोग की भी आशंका है।

पूर्व अनुमति अनिवार्य

साथ ही, कमिश्नरेट में अतिविशिष्ट व्यक्तियों के आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखनी होगी। ऐसे में, पूरे कमिश्नरेट में ड्रोन या अन्य उड़ने वाली वस्तुओं का संचालन या उपयोग नहीं किया जा सकेगा। ड्रोन या उड़ने वाली वस्तु उड़ाने के लिए सक्षम प्राधिकारी से पूर्व अनुमति लेनी होगी। इस आदेश की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ड्रोन पर प्रतिबंध लगाने वाला यह आदेश सोमवार सुबह 5 बजे से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

Loving Newspoint? Download the app now