चूरू के रतनगढ़ में एक ज्वैलर्स से बंगाली कारीगर करीब 10 लाख का सोना लेकर फरार हो गया। ज्वैलर्स की शिकायत पर रतनगढ़ पुलिस ने कारीगर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस रिपोर्ट में ज्वैलर्स राजकुमार सोनी ने बताया कि रतनगढ़ में रामचंद्र पार्क के पास मेरी ज्वैलरी की दुकान है।
पिछले 15 महीने से मेरी दुकान के ऊपर वाले कमरे में हुगली, पश्चिम बंगाल निवासी जयंत राणा ज्वैलरी सेट करने का काम कर रहा था। मैंने 21 अप्रैल को 23 ग्राम, 22 अप्रैल को 51 ग्राम और 23 अप्रैल को 29 ग्राम सोना जयंत को ज्वैलरी बनाने के लिए दिया था। जयंत को इससे ज्वैलरी बनाकर 25 अप्रैल को लौटाना था, लेकिन वह नहीं आया।
ज्वैलर्स ने बताया कि जब उन्होंने ज्वैलरी लेने के लिए कारीगर की तलाश की तो वह गायब मिला और उसका मोबाइल भी बंद था। कारीगर के पास 105 ग्राम सोना है, जिसकी बाजार भाव के हिसाब से कीमत करीब 10 लाख है। वह इसे लेकर फरार हो गया है।पुलिस ने राजकुमार की रिपोर्ट पर जयंत के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
You may also like
Amroha: अपने ही देवर के साथ भाभी कर रही थी ऐसा, पति को चला पता तो...!
Morning Affirmations for Success: दिन की शुरुआत इन 5 सकारात्मक विचारों के साथ करें
झारखंड: दिन में गर्मी और रात में हो रहा ठंड का एहसास
अनुराग ठाकुर ने कहा-संसद में चर्चा से ज्यादा जरूरी है पाकिस्तान को करारा जवाब देना
पैर की दूसरी ऊँगली अगर है सबसे बड़ी तो 1 बार ये खबर जरूर पढ़ ले ⤙