प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ (1) के तहत एक बड़े तस्कर घनश्याम उर्फ लड्डू पुत्र नारायण दास बैरागी 34 निवासी पलथान थाना रठांजना वर्तमान तिलक नगर प्रतापगढ़ की लगभग 1 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति को फ्रीज कर दिया है।
एसपी आदित्य ने बताया कि 16 फरवरी 2025 को प्रतापगढ़ थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोका, जिसमें गुप्त डीजल टैंक में 20 किलो 820 ग्राम ब्राउन शुगर क्रूड पाई गई। इसकी अनुमानित बाजार कीमत 20 करोड़ रुपये थी। इस मामले में ट्रक चालक व तस्कर घनश्याम उर्फ लड्डू और खलासी पुष्कर लाल मीणा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि वे मणिपुर से ब्राउन शुगर लाकर प्रतापगढ़, मंदसौर और मारवाड़ जैसे इलाकों में बड़े पैमाने पर तस्करी करते थे।
अवैध कमाई से बनाई थी संपत्ति
गहन आर्थिक जाँच के बाद पुलिस को पता चला कि घनश्याम ने इस अवैध धंधे से अकूत संपत्ति अर्जित की है। उसने तिलक नगर, प्रतापगढ़ में एक आलीशान मकान (अनुमानित कीमत 60 लाख रुपये), एक टाटा कंपनी का ट्रक (20 लाख रुपये) और एक लग्जरी फॉर्च्यूनर कार (20 लाख रुपये) खरीदी।
ऐसे हुई कार्रवाई
पुलिस द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी एवं प्रशासक, सफेमा (एफओपी) एवं एनडीपीएस अधिनियम, नई दिल्ली, भारत सरकार को भेजी गई। 16 सितंबर, 2025 को प्राधिकारी ने पुलिस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और जिसके माध्यम से आरोपियों द्वारा अर्जित इन संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भविष्य में भी 'ऑपरेशन चक्रव्यूह' के तहत ऐसे अपराधियों और उनका साथ देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
You may also like
Shukra Gochar 2025: धन देने वाला शुक्र अक्टूबर में बदलेगा 4 बार राशि; इन राशियों पर होगी धन वर्षा
'Rich Dad Poor Dad' के रॉबर्ट कियोसाकी बोले - लूजर्स के लिए हैं म्यूचुअल फंड्स और ETF, बताया वो क्यों नहीं करते निवेश
IN-W vs AU-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
जीजा-साली से अकेले में हुई` एक भूल फिर कर बैठे ऐसा कांड पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
Apple iOS 18.7 जारी, iOS 26 के साथ क्या नया है और कैसे इंस्टॉल करें जाने