जयपुर के जामवारामगढ़ में रविवार सुबह ट्रेलर-कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसकी बैंक मैनेजर पत्नी समेत 5 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रेलर सड़क से उतरकर पलट गया। शवों को कार से निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। आमने-सामने की टक्कर में परिवार का सफाया रायसर थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया- हादसा सुबह करीब 8 बजे मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ।
लखनऊ निवासी सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रमा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), पुत्रवधू प्रियांशी (30) और 6 माह की पोती वेरना कार में सवार होकर खाटूश्यामजी दर्शन करने निकले थे। इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया। कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पांचों कार में बुरी तरह फंस गए। हादसे की सूचना मिलने पर रायसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करते समय हादसा हुआ।
बैंक में मैनेजर थी प्रियांशी
बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर शाखा में प्रियांशी मैनेजर थी। सत्य प्रकाश एक मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। लड़की का नाम नहीं बताया गया, हालांकि घर वाले उसे श्री कहकर बुलाते थे। हाल ही में लड़की का मासिक जन्मदिन मनाया गया था।
कल लखनऊ से मैनपुरी गया था परिवार
चचेरे भाई आदित्य प्रकाश सिंह ने बताया- 12 अप्रैल को शाम 5 बजे सभी लोग कार से मैनपुरी के लिए निकले थे। वहां चाचा की बेटी की शादी थी। बहन के बेटे का जन्मदिन था। सभी ने रात वहीं रुककर जन्मदिन मनाया। आज सुबह हम लोग खाटू श्याम के लिए निकले। खाटू श्याम से 70 किमी पहले कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। सुबह वहां से फोन आया, तब हमें हादसे की जानकारी मिली।
इंजीनियर की शादी 3 साल पहले हुई थी
अभिषेक और प्रियांशी की शादी 29 नवंबर 2022 को हुई थी। हादसे के वक्त कार अभिषेक सिंह चला रहे थे। अभिषेक के बड़े भाई हिमांशु प्राइवेट जॉब करते हैं। उनकी पत्नी ज्योति और बेटा जियानशु है।
You may also like
उत्तरकाशी में मुख्यमंत्री धामी करेंगे सिल्क्यारा टन की ब्रेक-थ्रू
मैथ्यूज, निगार और प्रेंडरगैस्ट ने महिला रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई
Kaitlyn Dever ने 'The Last of Us' में Abby के किरदार पर की चर्चा
हफ्ते में -3 बार दातों पर लगाएं रुपये की ये चीज. फिर मोती की तरह चमकेंगे दांत, जानें घरेलू उपाय•
बीकानेर में स्ट्रीट डॉग्स के हमले से बच्चे की दर्दनाक मौत