Next Story
Newszop

नींबू के मोल-भाव पर उदयपुर में तलवार से बाप-बेटे पर किया हमला! व्यापारियों ने बंद रखा बाजार, आठ थानों की पुलिस ने संभाला मोर्चा

Send Push

उदयपुर में गुरुवार रात नींबू के सौदेबाजी को लेकर विवाद हो गया। युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सब्जी बेच रहे पिता-पुत्र पर तलवारों और लाठियों से हमला कर दिया। मारपीट के बाद युवक भाग गए। घटना से गुस्साए व्यापारियों ने ठेलों में आग लगा दी। घटना के बाद रात को ही 8 थानों की पुलिस मौके पर तैनात कर दी गई। घटना शहर के धानमंडी बाजार की है। विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार सुबह बाजार बंद रखा। एसपी योगेश गोयल ने बताया- 5 से 7 युवकों ने हथियार और लाठियों से सब्जी विक्रेता से मारपीट की थी। इस दौरान कुछ लोगों ने एक-दो सब्जी के ठेलों में आग लगा दी। फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई गई। सब्जी मंडी व्यापारियों और हिंदू संगठनों ने आज बाजार बंद रखे थे। उन्हें समझाइश के बाद बाजार खुलवाए गए। मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, 2 नाबालिग अपराधियों को निरुद्ध किया गया है। हमलावर युवक दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में नजर आए। वे हाथों में लाठियां लेकर पिता-पुत्र को मारने जाते नजर आ रहे हैं। एक युवक थप्पड़ भी मारता नजर आ रहा है। 

नींबू के मोल-भाव को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार सूरजपोल निवासी राहुल राठौड़ का तीज चौक स्थित माहेश्वरी धर्मशाला के पास सब्जी का ठेला है। गुरुवार रात करीब 10 बजे दो युवक सब्जी खरीदने आए। नींबू के भाव को लेकर सब्जी विक्रेता से उनका झगड़ा होने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों युवक चले गए। कुछ देर बाद दोनों युवक अपने अन्य साथियों के साथ आए। उन्होंने राहुल व उसके पिता सतवीर (50) पर तलवार व अन्य हथियारों से हमला कर दिया और भाग गए। हमले में सतवीर गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने उसे एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है।

8 थानों की पुलिस तैनात
घटना के बाद बाजार में व्यापार करने वाले दुकानदार एकत्रित हो गए। गुस्साए लोगों ने बाजार में खाली ठेलों में आग लगा दी। मामले की सूचना मिलने पर एसपी योगेश गोयल व एएसपी उमेश ओझा बल के साथ पहुंचे। धानमंडी, सूरजपोल, भूपालपुरा, हाथीपोल, घंटाघर, अंबामाता, हिरणमगरी व प्रतापनगर थानों की पुलिस टीम तैनात की गई।

व्यापारियों ने विरोध में बाजार बंद रखे
सब्जी मंडी व्यापारियों ने आज सुबह 8 बजे धान मंडी, नेहरू बाजार, नाडा खड़ा, दिल्ली गेट चौराहा और बापू बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों ने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस ने उन्हें समझाकर दोपहर में बाजार खुलवा दिए। दोपहर करीब 1.15 बजे दुकानें खुलनी शुरू हो गईं।
धान मंडी और उसके आसपास की दुकानें बंद करने जाते सब्जी मंडी व्यापारी और अन्य।
धान मंडी और उसके आसपास की दुकानें बंद करने जाते सब्जी मंडी व्यापारी और अन्य।

4 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग अपराधी हिरासत में
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद आरोपी तोफिक हुसैन, अनस हुसैन, तस्कीन खान और अरबाज हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही 2 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी फरार है, उसकी तलाश जारी है।

Loving Newspoint? Download the app now