जिले के क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र से एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगाया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी युवक से उसकी जान-पहचान कुछ समय पहले हुई थी। आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा किया और इसी भरोसे के चलते उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी ने इंकार कर दिया और उससे दूरी बनाने लगा।
पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्जपीड़िता की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म) और संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है और उसके बयान न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि “मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है। आरोपी की तलाश की जा रही है, उसे जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।”
साक्ष्य जुटाने में जुटी पुलिसपुलिस टीम ने फिलहाल पीड़िता के बयान के अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी और पीड़िता के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, चैट्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को भी जांच में शामिल किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से मामले की पुष्टि में मदद मिलेगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दोनों के बीच काफी समय से बातचीत चल रही थी। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी का इरादा शुरू से ही धोखा देने का था या किसी विवाद के चलते उसने शादी से इंकार किया।
महिला सुरक्षा पर फिर उठे सवालअजमेर में इस तरह का मामला सामने आने के बाद एक बार फिर महिला सुरक्षा और शादी के झांसे में दिए जाने वाले धोखे पर सवाल उठने लगे हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि ऐसे मामलों में जागरूकता और सख्त कार्रवाई की जरूरत है ताकि महिलाएँ अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें और आरोपी बेखौफ न हो सकें।
You may also like

ONGC Vacancy 2025: ओएनजीसी में 2700+ भर्ती में फॉर्म भरने का एक और चांस, कोई एप्लीकेशन फीस नहीं

अरमान-कृतिका के 2.5 साल के बेटे जैद को मिली साउथ की मूवी, 28 दिन की शूटिंग और एक दिन में कमाएगा ₹3,00,000 फीस

गूगल जिस AI दिग्गज को 2.7 अरब डॉलर में लाया, अब वही बन गया सिरदर्द, एलन मस्क ने और बढ़ा दी टेंशन

एनआईटी सिलचर के लापता छात्रों का कोई सुराग नहीं, असम राइफल्स के जवान तलाशी अभियान में जुटे

सहारनपुर की डॉक्टर से लव मैरेज, हनीमून पर जाने से पहले अरेस्ट, जानिए 350 किलो विस्फोटक रखनेवाले डॉ. आदिल की पूरी कहानी





