विधायकों और सांसदों से अपने मद से जुड़े सभी काम कराने के लिए अब कागजों पर सिफारिशें नहीं ली जाएंगी। जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों की संस्तुति के लिए डिजिटल सिस्टम का इस्तेमाल करना होगा। ग्राम्य विकास विभाग ने इसके लिए ई-काम मोबाइल एप की सुविधा शुरू की है। विधायक अब मोबाइल पर ही देख सकेंगे कि उन्होंने जिन कार्यों की संस्तुति की है, उनकी वित्तीय स्वीकृति, भौतिक प्रगति, आवंटित-स्वीकृत राशि कितनी है।
इसी तरह संबंधित विभागों के अधिकारी भी इन कार्यों का निरीक्षण कर सकेंगे, एप से प्रगति रिपोर्ट देख सकेंगे। विभागीय योजनाओं के तहत कराए जाने वाले कार्यों की प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति भी अब 'ई-काम' पोर्टल के जरिए ई-साइन के जरिए ऑनलाइन दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक इस फैसले के पीछे सरकार की मंशा विधायक मद के बजट में अनियमितताओं, गड़बड़ियों और लूट-खसोट को पूरी तरह रोकना है।
इससे काम में पारदर्शिता आएगी और जवाबदेही तय होगी। यह नई व्यवस्था एक अप्रैल से प्रभावी कर दी गई है, लेकिन बजट के अभाव में अभी तक किसी विधायक ने इस व्यवस्था का औपचारिक तौर पर इस्तेमाल शुरू नहीं किया है। ग्रामीण विकास विभाग ने राज्य के सभी जिला कलेक्टरों को नई प्रक्रिया के तहत अनुशंसाएं लेने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
You may also like
Monthly Unemployment : भारत की पहली मासिक बेरोज़गारी दर रिपोर्ट, अप्रैल 2025 में 5.1% बेरोज़गारी दर्ज
उम्मीदों पर पानी फेर गईं जैकलीन, सफेद कपड़ों में बॉस लेडी बनीं, पर सितारों वाले कॉरसेट में चमक फीकी पड़ी
राजस्थान में खाद्य सुरक्षा की बड़ी कार्यवाही! 504 नमूनों में से 117 पाए गए फेल, कोर्ट ने लगाया भारी-भरकम जुर्माना
आखिर क्यों विराट कोहली ने लिया संन्यास? IShowSpeed भी भारतीय खिलाड़ी के फैसले से हैं हैरान
राजस्थान का थार रेगिस्तान क्या धरती पर डायनासोरों का पहला घर था? वायरल वीडियो में देखे वैज्ञानिकों की हैरान करने वाली खोजें