पाकिस्तान और पीओके में ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को पहली बार राजस्थान आ रहे हैं। पीएम मोदी बीकानेर के नाल एयरबेस पर वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर के पलाना में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे और 26000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा देशभर में पुनर्विकसित 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का भी उद्घाटन करेंगे।
कल का दिन ऐतिहासिक-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को अपने राजस्थान दौरे को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि कल का दिन भारतीय रेलवे के लिए ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होने वाला है। राजस्थान के बीकानेर में सुबह करीब 11.30 बजे मुझे अब तक पुनर्विकसित 100 से अधिक अमृत स्टेशनों का उद्घाटन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह 9:45 बजे नाल एयरबेस पहुंचेंगे और वायुसेना के जवानों से मुलाकात करेंगे।सुबह 9:55 बजे वे हेलिकॉप्टर से देशनोक के लिए रवाना होंगे। सुबह 10:30 बजे वे करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। सुबह 11:00 बजे वे देशनोक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। सुबह 11:30 बजे वे पलाना के लिए उड़ान भरेंगे और दोपहर 12 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:00 बजे वे नाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पीएम मोदी राजस्थान में सड़क, बिजली, पानी और ऊर्जा से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इससे राजस्थान में आवागमन की सुविधाएं बढ़ेंगी। साथ ही सीमावर्ती इलाकों में रक्षा ढांचा भी और मजबूत होगा। 900 किलोमीटर नए हाईवे का उद्घाटन-शिलान्यास इसके अलावा राजस्थान सरकार की 25 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा। इनमें 3,240 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 750 किलोमीटर से अधिक लंबाई के 12 राज्य राजमार्गों के उन्नयन और रखरखाव के लिए परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करना शामिल है। इसमें 900 किलोमीटर नए राजमार्गों का अतिरिक्त निर्माण भी शामिल है।
राजस्थान को क्या मिलेगा
देशनोक, बीकानेर, फलौदी, जैसलमेर समेत राजस्थान के कई स्टेशनों को नया स्वरूप मिलेगा। चूरू-सादलपुर समेत 6 रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। बीकानेर से बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी। 4850 करोड़ रुपये की 7 प्रमुख सड़क परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। बीकानेर, नावां, डीडवाना, कुचामन में सौर ऊर्जा और ट्रांसमिशन परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। राजसमंद, प्रतापगढ़, धौलपुर, भीलवाड़ा में नर्सिंग कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी पाली और झुंझुनूं में ग्रामीण और शहरी जल परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री चूरू-सादलपुर रेलवे लाइन (58 किलोमीटर) का शिलान्यास करेंगे। ये रेल लाइन विद्युतीकरण राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी
सूरतगढ़-फलोदी (336 किमी) रेल लाइनफुलेरा-डेगाना (109 किमी) रेल लाइनउदयपुर-हिम्मतनगर (210 किमी) रेल लाइनफलोदी-जैसलमेर (157 किमी) रेल लाइनसमदड़ी-बाड़मेर (129 किमी) रेल लाइन
You may also like
Aaj Ka Panchang, 24 May 2025 : आज शनि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
दुनिया की सबसे महंगी जमीन: 4 गज की कीमत 600 करोड़ रुपये!
Suzlon Energy के शेयरों में तेजी, निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर
नोएडा में तंत्र-मंत्र के नाम पर बंधक बनाकर डेढ़ करोड़ की ठगी
सेहत के लिए हानिकारक: ये 5 खाद्य पदार्थ दोबारा गर्म करके न खाएं