बयाना से खाटूश्यामजी धाम तक निशुल्क धार्मिक यात्रा निकाली गई। दो एसी बसों व चार छोटे वाहनों में 130 श्रद्धालु जय घोष के साथ रवाना हुए। बयाना सीओ कृष्ण राज ने ध्वज लहराकर यात्रा का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक यात्राओं से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा व आध्यात्मिक शांति मिलती है।
समिति के सदस्य योगेश मित्तल, हरिओम गोयल और दीपक उपाध्याय ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं के लिए यह तीर्थ यात्रा पूरी तरह निशुल्क रहेगी। इसमें यात्रा, आवास, नाश्ता और भोजन शामिल है। श्रद्धालुओं की श्रद्धा को देखते हुए एक कीर्तन मंडली भी साथ भेजी गई है। यह मंडली खाटू धाम में संगीतमय सुंदर कांड प्रस्तुत करेगी।
यात्रा रवाना होने से पूर्व समिति की ओर से सीओ कृष्ण राज को खाटूश्यामजी का चित्र भेंट किया गया।कार्यक्रम में एसडीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा, पवन बंसल, बॉबी झालानी, अनिल उपाध्याय व विष्णु गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
You may also like
भागलपुर में कार्ल मार्क्स की जयंती मनायी गयी
लुईस पुलमैन: थंडरबोल्ट्स में बुरे किरदार के रूप में उभरते सितारे
प्रेमी की शादी से गुस्साई प्रेमिका ने दुल्हन के बाल काटकर इस अंग में भर दिया फेवीक्विक, फिर जो हुआ 〥
बेकहम भाइयों के बीच विवाद की अफवाहें और निकोला पेलेट्ज़ की भावुक पोस्ट
हार्दिक पांड्या पर बलात्कार का आरोप: जानें पूरी कहानी