जयपुर में ईसर गौरा शिव महापुराण की कथा सुना रहे पंडित प्रदीप मिश्रा पिछले चार दिनों से लगातार बेटियों को शिक्षा दे रहे हैं। वर्तमान में ऐसी कई घटनाएं देखने को मिलती हैं, जहां बेटियां अपना कर्तव्य भूलकर गुमराह हो जाती हैं और अपना जीवन बर्बाद कर लेती हैं। वे लगातार ऐसी घटनाओं से बचने के लिए समझा रहे हैं और बेटियों को उनकी जिम्मेदारियों की याद दिला रहे हैं। रविवार को कथा के चौथे दिन पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि ऐसे मोटरसाइकिल मिस्त्री से सावधान रहें जो दूसरों का पेट्रोल भरने, थोड़ी बाइक चलाने और 10 रुपए की चाऊमीन खिलाने का झांसा देकर आपको फंसाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि बेटियों आप अपने माता-पिता पर भरोसा रखें। उन्हें कन्यादान का हक पूरा करने दें।
छोटे-मोटे प्रलोभन देकर फंसाने वालों से सावधान रहें- पंडित मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि समाज में स्त्रीधन सबसे बड़ा धन है और महिलाओं के लिए शिक्षा उससे भी बड़ा धर्म है। बेटियों को शिक्षा प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होने का पूरा अवसर दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटियों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी वे अपने संस्कारों को न भूलें। अच्छे संस्कार ही समाज की नींव को मजबूत कर सकते हैं। पंडित मिश्रा ने बेटियों से कहा कि वे छोटे-मोटे प्रलोभनों में न फंसें। मोबाइल रिचार्ज, झूठे प्यार और दिखावटी शरीर के बहकावे में न आएं। थोड़ा सा आकर्षण गलत रास्ते की ओर खींचता है और जीवन बर्बाद कर देता है।
लव जिहाद से दूर रहने की सलाह
पंडित प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद और पाकिस्तान पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बेटियां लव जिहाद से सावधान रहें और अपने माता-पिता को अपनी बेटी की शादी करने का मौका दें। इससे आपका जीवन सार्थक हो जाएगा। थोड़े से शरीर और फैशन के जाल में न फंसें। आपको फंसाने के लिए कोई आपके मोबाइल में 10-20 बार 60-60 रुपये का बैलेंस डलवाएगा। आप इससे इतने प्रभावित हो जाएंगे कि आपको कुछ और अच्छा नहीं लगेगा। ऐसा लगेगा कि इसके बिना आपको चैन नहीं मिलेगा। ऐसे प्रलोभनों के बहकावे में आने से बचें। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से बदला जल्दबाजी में नहीं बल्कि सूझबूझ से लिया जाएगा।
You may also like
भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने में कितनी अहम हो सकती है रूस की भूमिका?
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव ने पहलगाम का ज़िक्र करते हुए भारत-पाकिस्तान से की ये अपील
अडानी के शेयर में उछाल, चौथी तिमाही में दिखेगा धमाकेदार मुनाफा
हैदराबाद ने दिल्ली को 137 पर रोका, कमिंस ने झटके तीन विकेट
लड़की के साथ 64 लोगों ने किया दुष्कर्म, दर्दनाक कहानी जानकर पुलिस के भी उड़ गए होश 〥