राजस्थान के कोटा जिले के मोतीपुरा गांव में सोमवार देर रात हंगामा हो गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ईसाई प्रार्थना को रोक दिया और हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने और भील समुदाय के लोगों का धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगाया। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, कैथून थाने से एक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई।
50 से अधिक लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास
बजरंग दल के प्रदेश संयोजक योगेश रेनवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए आरोप लगाया कि ईसाई मिशनरी जॉय मैथ्यू विदेशी नागरिकों के साथ मिलकर मोतीपुरा गांव में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भील समुदाय की करीब 50 महिलाएं, बच्चे, पुरुष एकत्रित थे और हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। इसके साथ ही उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था और उन्हें क्रॉस पहनाया जा रहा था।
रात के खाने में नॉनवेज परोसने का आरोप
बजरंग दल नेताओं ने आगे बताया कि मौके पर नॉनवेज, चिकन बाटी और रात के खाने का भी इंतजाम किया गया था। इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर जांच की गई, जिसमें यह नजारा देखकर विरोध किया गया। बजरंग दल ने धर्मांतरण में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। कैथून थाने के सीआई संदीप शर्मा ने बताया कि बजरंग दल की ओर से मिली शिकायत की जांच की जा रही है।
You may also like
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल: लियाम की गंभीर स्थिति और भविष्य की अनिश्चितता
कहीं आपके Aadhar Card का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है? अब सिर्फ में करें मालूम ♩
Mahindra BE 6 Electric SUV Unveiled: Up to 682 Km Range, Bold Design, and Powerful Performance Under ₹27 Lakh
पहलगाम आतंकी हमला: सेलेब्स बोले- हमें आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत
भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के डर से पाकिस्तान की नींद उड़ी, वायुसेना को किया अलर्ट