शहर में लगातार हो रही ईको कार चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने एक बड़े अंतरजिला कार चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 13 चोरी की गई ईको कारें बरामद की हैं। ये कारें कोटा और आसपास के इलाकों से चोरी की गई थीं। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह राजस्थान के कई अन्य जिलों में भी सक्रिय था।
चोरी, मॉडिफिकेशन और बिक्री – तीन लोगों की टीमपुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उनके अनुसार, यह गिरोह बेहद सुनियोजित तरीके से काम करता था। तीन सदस्यों की टीम में अलग-अलग जिम्मेदारी तय थी।
-
पहला चोर कार को चोरी करने में माहिर था।
-
दूसरा सदस्य कार की नंबर प्लेट और इंजन/चेचिस नंबर बदलकर उसे मॉडिफाई करता था ताकि पहचान न हो सके।
-
तीसरा आरोपी तैयार की गई कार को सस्ते दामों पर बाजार में बेच देता था, ज्यादातर ग्रामीण इलाकों या दूर-दराज क्षेत्रों में।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरोह कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां सहित अन्य जिलों में भी सक्रिय था और खासतौर पर ईको कारों को निशाना बनाता था, क्योंकि इनकी डिमांड अधिक है और चोरी के बाद आसानी से बेच दी जाती हैं। कारों को ज्यादातर भीड़भाड़ वाले इलाकों या अस्पतालों, बाजारों के बाहर से चोरी किया जाता था।
बरामद गाड़ियों की पहचान जारीपुलिस ने फिलहाल जिन 13 कारों को बरामद किया है, उनकी वास्तविक मालिकों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कारों के नंबर, इंजन और चेचिस नंबर को वैरिफाई कर असली मालिकों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाशपुलिस का कहना है कि इस गिरोह के और भी सदस्य हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है। कुछ वाहन दलाल और गैरकानूनी गाड़ियों का सौदा करने वाले लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस कार्रवाई को एक बड़ी सफलता बताते हुए कहा है कि इससे शहर में हो रही लगातार कार चोरी की घटनाओं पर काफी हद तक रोक लगेगी।
नागरिकों से अपीलरेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपनी गाड़ियों में सुरक्षा लॉक, GPS सिस्टम और CCTV निगरानी जैसे सुरक्षा उपाय अपनाएं ताकि वाहन चोरी से बचा जा सके। साथ ही यदि किसी को संदेहास्पद गतिविधि या वाहन खरीद-बिक्री की जानकारी मिलती है तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाने को सूचित करें।
You may also like
Video: बाप-बेटी ने रचा ली शादी? वायरल वीडियो के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, लेकिन...
Rajasthan: रक्षाबंधन पर महिलाओं को भजनलाल सरकार का खास तोहफा, इस बार एक नहीं दो दिन मिलेगी ये सुविधा....
झारखंड के गुमला में 15 लाख का इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, हथियार बरामद
खतरे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 विश्व कप का सपना, BCCI भविष्य पर चर्चा करने को तैयार
Crime: युवती बोली चलती ट्रेन के टॉयलेट में मेरे साथ हुआ रेप, लेकिन CCTV फुटेज में हुआ ऐसा खुलासा जिसे जानकर उड़ जाएंगे होश