राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर दौसा कलेक्टर देवेन्द्र कुमार ने लोगों को जागरूक करने तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर सायरन लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एसडीएम, तहसीलदार तथा बीडीओ के साथ बैठक की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा-राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों को देखते हुए उपखण्ड अधिकारी नगरीय निकाय प्रशासन तथा पंचायत समिति विकास अधिकारियों के माध्यम से महत्वपूर्ण स्थानों पर सायरन लगवाकर लोगों को सचेत करें, ताकि जरूरत पड़ने पर इसका उपयोग किया जा सके।
उपखण्ड अधिकारियों को क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने तथा आपातकालीन स्थितियों में मदद के लिए स्वयंसेवी संगठनों, एनसीसी, स्काउट गाइड तथा अन्य संगठनों से सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने गर्मियों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलदाय विभाग से समन्वय स्थापित कर पेयजल समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पंचायत समिति विकास अधिकारियों से जलदाय विभाग द्वारा बताए गए मामलों के संबंध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट ली तथा दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लू से बचाव के लिए किए जा रहे उपायों तथा मानसून पूर्व तैयारियों पर चर्चा की तथा सतर्कता के साथ समय रहते कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण, निरीक्षण, जनसुनवाई व रात्रि चौपाल करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक सरकारी कार्य ई-फाइल के माध्यम से निपटाने के निर्देश दिए। साथ ही कार्यालय के ई-मेल की नियमित जांच करने व समय पर जवाब देने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय जनसुनवाई में की गई कार्रवाई व जिला मुख्यालय पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा की तथा समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
उन्होंने नामांतरण खोलने, अतिक्रमण हटाने, रास्ते खोलने व अन्य राजस्व प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ ने ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों को दिशा-निर्देशों के अनुसार विधायक जनसुनवाई केन्द्र स्थापित करने, सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजनाओं के स्वीकृत कार्यों के आवश्यक दस्तावेज भिजवाने सहित कई निर्देश दिए। इस अवसर पर एडीएम लालसोट मनमोहन मीना, एएसपी गुरुशरण राव, एसडीएम मूलचंद लूणिया, नगर परिषद आयुक्त कमलेश मीना सहित जिले के सभी एसडीएम, तहसीलदार व बीडीओ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे।
You may also like
पाकिस्तानी हमले में शहीद हुआ Rajasthan का जवान, उधमपुर में थी तैनाती
Immortal : जीवी प्रकाश और कयादु लोहार की नई फिल्म का ऐलान! जानिए कौन है इस फिल्म का निर्देशक?
जम्मू-कश्मीर : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने उधमपुर, कठुआ और डोडा की स्थिति की समीक्षा की
बीसीसीआई ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने से रोकने के लिए एक बेहद प्रभावशाली क्रिकेट हस्ती को बुलाया
आयुष और उन्नति की सेमीफाइनल में हार के साथ भारत का अभियान समाप्त