ग्वालियर । मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज (रविवार को) ग्वालियर – चंबल संभाग के तीन दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। दोनों संभागों में प्रवास के दौरान राज्यपाल पटेल विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। साथ ही जीवाजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल पटेल आज अपरान्ह 2.35 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा दतिया पहुँचेंगे और यहां माँ पीताम्बरा मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद सड़क मार्ग से अपरान्ह 3.45 बजे दतिया जिले के ग्राम गोविंद नगर पहुँचेंगे। गोविंद नगर के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद राज्यपाल पटेल हैलीकॉप्टर द्वारा अपरान्ह 5.15 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल महाराजपुरा पधारेंगे और यहाँ से व्हीआईपी सर्किट हाउस पड़ाव पहुँचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
राज्यपाल पटेल 22 सितम्बर को प्रात: 11 बजे जीवाजी विश्वविद्यालय पहुँचकर दीक्षांत समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार जायेंगे। राज्यपाल अपरान्ह 2 बजे सड़क मार्ग द्वारा मुरैना जिले में स्थित करह धाम जायेंगे। यहाँ पर पूजा-अर्चना करने के बाद अपरान्ह 2.40 बजे मुरैना जिले के ग्राम धनेला पहुँचकर स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात अपरान्ह लगभग 4.20 बजे वापस व्हीआईपी सर्किट हाउस मुरार पहुँचकर विश्राम करेंगे।
राज्यपाल पटेल 23 सितम्बर को प्रात: 10.30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पहुँचकर हैलीकॉप्टर द्वारा ओरछा जिला निवाड़ी के लिये प्रस्थान करेंगे।
You may also like
कौन हैं मिथुन मन्हास, जो बनने जा रहे हैं BCCI के नए प्रेसिडेंट?
यूथ वनडे : त्रिवेदी-कुंडू के बीच अटूट साझेदारी, भारतीय टीम की शानदार जीत
हिमाचल प्रदेश : ईडी की छापेमारी में इंपीरियल ग्रुप पर भारी आरोप, 80 करोड़ से अधिक की अघोषित विदेशी संपत्ति का खुलासा
समाज सुधारक वीएस श्रीनिवास शास्त्री ने रॉलेट एक्ट का किया था विरोध, स्वशासन के लिए गए थे इंग्लैंड
खुशखबरी: सबको वापस मिलेगा सहारा इंडिया में फंसा पैसा, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, जाने कैसे करें आवेदन