Next Story
Newszop

युवक ने हथौड़ी से हमला कर की महिला की हत्या...

Send Push
image

मध्य प्रदेश : बुरहानपुर में बुधवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. महाराष्ट्र निवासी शेख सलीम ने 40 साल की शारदा के घर में घुसकर हथौड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी. सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद शारदा को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.मृतका के देवर मिथुन सिरतुरे ने बताया कि वो घर पर मौजूद थे, तभी हाथापाई की आवाज सुनाई दी. पूछने पर आरोपी ने अपना नाम शेख सलीम बताया और धक्का देकर अंदर घुस आया. उसने शारदा के सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया. घटना के समय मृतका का पति मनोज अपने बेटे के इलाज के लिए अस्पताल में था.

हत्या की खबर से इलाके में तनाव फैल गया. अखिल भारतीय हिंदू महासभा, भीम आर्मी और बसपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिकारपुरा थाने पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की. हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता ओम आजाद ने कहा कि यह घटना एक मानसिकता के तहत की गई है और इसे रोकना जरूरी है. भीम आर्मी के दत्तु मेढ़े और बसपा जिलाध्यक्ष प्रमोद गाढ़े ने भी इसे योजनाबद्ध हमला बताते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

एसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और एफएसएल टीम मौके पर जांच कर रही है. शुरुआती जांच में मामला आपसी संबंधों का लग रहा है और धर्मांतरण से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम जरूरी है ताकि सभी सबूत सुरक्षित रह सकें.शुरुआत में मृतका के परिजनों और संगठनों ने पोस्टमार्टम पर आपत्ति जताई, लेकिन पुलिस की समझाइश के बाद वो तैयार हो गए. वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर नजर रखी जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

You may also like

Loving Newspoint? Download the app now