छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने काे मिला । यहां छिंदवाड़ा में शुक्रवार देररात दाे बाइका की आमने- सामने से हुई जाेरदार भिड़ंत में पांच युवाओं की माैत हाे गई। हादसा की खबर सुन युवकाें के परिजन अस्पताल पहुंचे और हंगामा करने लगे। माैके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियाें ने हंगामा कर रहे लाेगाें काे शांत कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा अमरवाड़ा के चौरई रोड स्थित चौरसिया पेट्रोल पंप के पास हुआ। दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अस्पताल लाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतकों में दो युवक एक ही परिवार के हैं। मृतकों की पहचान सुखराम यादव (21) और आयुष यादव (19) निवासी अमरवाड़ा, शहजाद खान (19), विक्रम उईके (18) और अविनाश उईके (18) निवासी लिंगपानी शामिल हैं।
बताया गया है कि युवकों के परिजन और उनके परिचित अमरवाड़ा अस्पताल पहुंच गए। एएसपी आयुष गुप्ता ने बताया कि परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि डॉक्टरों द्वारा समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण घायल युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी। सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, एसडीओपी रविंद्र मिश्रा, तहसीलदार राजेश मरावी और टीआई राजेंद्र धुर्वे अस्पताल पहुंचे और परिजनों को समझाया। तब वो शांत हुए।
You may also like
पाकिस्तान को मिले आईएमएफ लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी, बोलीं- 'भारत को जरूरत नहीं'
गर्मी में स्मार्टफोन को ओवरहीटिंग से बचाएं: 5 टिप्स और 7 चार्जिंग गलतियां!
पाकीजा: हिंदी सिनेमा की एक कालातीत कृति
भारतीय कमेंटेटर्स से रोहित शर्मा भी हो गए हैं परेशान, जमकर किया सभी को ट्रोल, देखें वीडियो
Eyes health : सिर्फ 30 दिन मिलने वाला ये दुर्लभ फल खाएं, 7 दिन में आंखों की रोशनी होगी तेज, 80 की उम्र में भी नहीं लगेगा चश्मा