
कुचामन सिटी। कुचामन सिटी में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक जिम में नकाबपोश बदमाश ने घुसकर एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया सीआई सतपाल सिंह ने बताया कि घटना सुबह स्टेशन रोड स्थित एक जिम में हुई। फायरिंग की आवाज सुनते ही जिम में मौजूद लोग घबरा गए और बाहर की ओर दौड़ पड़े। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। डॉक्टरों के अनुसार, व्यापारी रमेश रुलानिया के कंधे में लगी गोली शरीर को चीरते हुए पेट तक जा पहुंची, जिससे उसकी हालत अत्यंत गंभीर हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक व्यापारी रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग की ओर से धमकियां मिली थीं। पुलिस को शक है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। घटना के बाद जिम और जिला अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों में आक्रोश व्याप्त है और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
You may also like
दिल्ली-एनसीआर में छाए रहेंगे बादल, 9 से 13 अक्टूबर तक मौसम रहेगा साफ
ज्योति सिंह का अपनापन चुनाव से पहले क्यों नहीं दिखा? पवन सिंह ने उठाए सवाल
उज्जैन: भगवान महाकाल ने भस्म आरती में श्री गणेश के रूप में दिए दर्शन, आरतियों का समय बदला
Sarkari Job Alert 2025: बिहार में निकली हॉस्टल मैनेजर की सरकारी नौकरी, 80000 तक मिलेगी सैलरी, जानें योग्यता
नोएडा एयरपोर्ट तक यात्रियों को कई राज्यों से मिलेगी बस सुविधा, उत्तराखंड-दिल्ली और हरियाणा के बीच हुआ करार