Next Story
Newszop

तेज रफ्तार जीप-बाइक की टक्कर में दो की मौत

Send Push
image

अनूपपुर। जिले के पुष्पराजगढ़ तहसील के राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत ग्राम लांघटोला के पटना में अनूपपुर तरफ से आ रही जीप व बाइक की आमने-सामने टक्कर से दो बाईक सवार युवको की मृत्यु हो गई। राजेंद्रग्राम पुलिस के अनुसार बुधवार- गुरूवार की रात्रि अनूपपुर तरफ से आ रही जीप क्रमांक एमपी 18 जेडई 6641और राजेंद्रग्राम तरफ से जा रही दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 65 जेडबी 8695 की आमने-सामने भिड़त हो गई। भिड़त इतना जोरदार था कि एक बाईक सवार की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई, वहीं दूसरे ने राजेंद्रग्राम अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया। दोनों मृतकों में 31 वर्षीय सूर्यप्रकाश चौधरी निवासी ग्राम लाँघाटोला के हर्षशा मोहल्ला एवं 39 वर्षीय राजकुमार पनिका निवासी लाँघाटोला पटना के निवासी है। घटना की सूचना मिलते ही राजेंद्रग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाया। राजेंद्रग्राम थाना प्रभारी विरेंन्द्र वडकडे ने बताया कि जीप व दो पहिया वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत से दो पहिया वाहन में सवार दोनो युवको की मृत्यु हो गई हैं, मर्ग कायम कर जीप को थाना में खड़ा करा लिया हैं। गुरूवार को पोस्टमार्डम करा शव परिजनो को सौंपकर मामले की जांच की जा रहीं हैं।

Loving Newspoint? Download the app now