हल्द्वानी । ग्रामीणों की आर्थिकी को मजबूत करने के उद्देश्य से लाई गई ग्रामोत्थान परियोजना कई लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। ऐसे में इसी योजना के तहत नैनीताल जिले के हल्द्वानी विकासखंड के कामाक्षी स्वयं सहायता समूह और उन्नति ग्राम संगठन से जुड़ी हेमलता गुप्ता भी हैं। जिन्होंने अपने व्यक्तिगत उद्यम से न केवल अपनी आय में इजाफा किया है, बल्कि स्वरोजगार के क्षेत्र में कई अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।
ऐसे मिली हेमलता गुप्ता को नई उड़ान
दरअसल हेमलता गुप्ता लंबे समय से परंपरागत रूप से मठरी बनाने का कार्य करती थीं। ऐसे में वह काफी सामय से संसाधनों की कमी से जुझ रही थीं। जिससे कारण उनका उत्पादन सीमित होने के चलते उन्हें आगे की उन्नति के रास्ते पर अंधेरा दिख रहा था।
इसी दौरान ग्रामोत्थान परियोजना के तहत ब्लॉक स्तरीय टीम व हिमालय सीएलएफ फतेहपुर की टीम द्वारा व्यक्तिगत उद्यम गतिविधि का क्षेत्र में सर्वेक्षण किया गया। जिसमें उद्यम गतिविधि के लिए हेमलता गुप्ता का चयन हुआ। जहां उन्हें परियोजना से मिलने वाले आर्थिक सहयोग, संसाधनों और प्रशिक्षण के विषय में जानकारी मिली। साथ ही समूह की बैठक में उन्हें व्यक्तिगत उद्यम गतिविधि से जोड़ने का निर्णय लिया गया।
इसके बाद हेमलता गुप्ता को ग्रामोत्थान परियोजना के तहत ₹75,000 की अनुदान राशि दी गई। साथ ही उन्हें बैंक से ₹1,65,000 का ऋण भी परियोजना कार्मिकों के सहयोग से प्राप्त हुआ। फिर उन्होंने खुद भी ₹75,000 का निवेश अपने उद्यम में किया।
हेमलता गुप्ता के अनुसार परियोजना से मिली सहायता से पहले वह एक टीन शेड के नीचे चूल्हे पर मठरी तलती थीं। ऐसे में काफी धुआं होने के चलते उत्पादन भी सीमित था।
वहीं परियोजना के तहत मिली सहायता से उन्होंने दो आधुनिक मठरी फ्राई मशीनें खरीदी। इससे एक ओर जहां उनके कार्य की गति और गुणवता में सुधार आया, वहीं उत्पादन क्षमता में भी बढौतरी हो गई। ऐसे में वे हर रोज करीब 50 मठरी के पैकेट तैयार कर हल्द्वानी मंडी, काठगोदाम,स्थानीय बाजार और चाय की दुकानों में विक्रय कर रही हैं। जिससे उनकी मासिक आय में वृद्धि हुई है। बढ़ती आय व व्यवसाय के चलते उन्होंने एक अन्य महिला को भी रोजगार प्रदान किया है।
हेमलता गुप्ता का ग्रामोत्थान परियोजना (रीप) को लेकर कहा कि इस परियोजना ने मेरे सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अनुसार आज वे नए उपकरणों के साथ अपने उद्यम को नई दिशा में ले जा रही हैं साथ ही वे भविष्य में अपने व्यवसाय का और अधिक विस्तार करना चाहती हैं।
You may also like
तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, तीन माह के बीमार बेटे की कराने गई थी झाड़-फूंक ⤙
रक्षा मामलों की संसद की स्थायी समिति की बैठक में पहलगाम हमले का मुद्दा उठाया गया
नड्डा अभी बने रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पहलगाम हमले के कारण चुनाव स्थगित
2024 में चीनी राष्ट्रीय पारिस्थितिकी पर्यावरण की गुणवत्ता में सुधार जारी रहा : रिपोर्ट
हम शुरू से ही शराबबंदी से ताड़ी को अलग रखना चाहते हैं : तेजस्वी यादव