भाेपाल। व्यंग्य के सशक्त हस्ताक्षर, तीखे व्यंग्यों के द्वारा चुटीले अंदाज में व्यवस्था की खामियों और आम जन के दर्द को अभिव्यक्ति देने वाले प्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई की आज (रविवार काे) पुण्यतिथि है। इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न वी. वी. गिरि की आज ही के दिन जयंती है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने हरिशंकर परसाई काे पुण्यतिथि पर नमन करते हुए साेशल मीडिया एक्स पर लिखा मध्यप्रदेश के गौरव, हिन्दी के प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्रद्धेय हरिशंकर परसाई जी की पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। देश, समाज सहित समसामयिक विषयों पर उनके व्यंग्यबाण हास्य के साथ उस सत्य से सामना कराते, जो सहज अभिव्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण होते थे। उनकी कृतियां साहित्य ही नहीं, बल्कि देश की अमूल्य धरोहर हैं।
एक अन्य संदेश में उन्हाेंने पूर्व राष्ट्रपति वीवी गिरी काे जयंती पर याद करते हुए कहा स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व राष्ट्रपति, भारत रत्न श्रद्धेय वी. वी. गिरि जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण अविस्मरणीय रहेगा।
You may also like
'वंदे भारत ट्रेन' से पर्यटन, वाणिज्य और कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा : पीएम मोदी
राहुल गांधी क्यों माफी मांगेंगे, चुनाव आयोग जवाब दे : रुचि वीरा
एक रिक्शा चालक की कहानी: कैसे एक भले इंसान ने बचाई एक लड़की की जान
छत्तीसगढ़ के 141879 किसानों को 11 अगस्त काे हाेगा 152.84 करोड़ रुपये का दावा भुगतान
हरियाणा में फॉरेस्ट रेंजर व डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए पीएमटी व पीईटी 11 अगस्त से