भाेपाल। मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल आज रविवार को अनूपपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक संवेदना व्यक्त करने गृह ग्राम परासी जाएंंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री रविवार को प्रातः रीवा से ग्राम परासी जायेंगे जहां पूर्व मंत्री व विधायक अनूपपुर बिसाहूलाला सिंह के पुत्र के मृत्यु उपरांत शोक व्यंक्त करने करने गृह ग्राम परासी जायेंगे। दोपहर 1:45 बजे अनूपपुर में जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे, दोपहर 3:45 बजे शहडोल जिला चिकित्सालय का भ्रमण एवं निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 5:30 बजे शहडोल से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
You may also like
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार
जबलपुरः पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, तीन मजदूर घायल
जबलपुरः स्टेशन में हंगामा, यूपीआई पेमेंट फेल होने पर वेंडर ने यात्री की घड़ी छीन ली
भारतीय महिला रग्बी टीम ने एरेस 2025 में बिखेरी चमक, कप्तान शिखा यादव बोलीं- “मुझे टीम पर गर्व”