
राजगढ़। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बांक्यापुरा में 24 वर्षीय महिला ने कमरे में म्याल से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बांक्यापुरा निवासी 24 वर्षीय कांतीबाई पत्नी केदारसिंह तंवर ने कमरे में म्याल से साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाई परिवार की कमलीबाई और नानूबाई ने उसे फंदे पर लटका देखा तो फंदा काटकर नीचे उतारा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिला अस्पताल पहुंचाया। महिला ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका वास्तविक पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
You may also like
फुटबॉल टूर्नामेंट में अंश क्लब ने पीके ब्रदर्स को मात देकर जीता खिताब
राज्य स्तरीय बालरंग प्रतियोगिता : जबलपुर और सागर संभाग प्रथम रहे
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर ठीक` कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
विकसित भारत बिल्डाथॉन का उद्देश्य विद्यालय स्तर पर नवाचार को प्रोत्साहन देना : धर्मेंद्र प्रधान
आगरा में पति ने पत्नी के OYO होटल जाने का सच उजागर किया