जयपुर । लाल कोठी थाना इलाके में स्थित जयपुर सेंट्रल जेल से शनिवार तड़के सुबह करीब साढे तीन बजे चोरी के आरोप में बंद दो कैदी अनस और नवलकिशोर फरार हो गए। दोनों कैदियों ने पानी के पाइप के जरिए 27 फीट ऊँची दीवार से कूद कर फिल्मी अंदाज़ में जेल से बाहर निकलने की योजना को अंजाम दिया। दोनों कैदियों के भागने की घटना सामने आते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। कैदियों की तलाश में जयपुर पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा जयपुर शहर में नाकाबंदी की गई है। साथ ही साथ ही दोनों कैदियों के घर और संभावित ठिकानों पर द दबिश दी जा रही है।
एसीपी नारायण कुमार ने बताया कि दोनों कैदी चोरी के मामले में जेल में सजा काट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि फरार दोनों कैदी काफी समय से यह साजिश रच रहे थे और मौका पाकर शनिवार तड़के फरार हो गए। जेल से फरार होने का यह मामला गंभीर सुरक्षा चूक माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस शहर और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चला रही है और दोनों कैदियों की तलाश तेज़ कर दी गई है।
You may also like
जिस ट्रक ड्राइवर के नाम` से कांपती थी रूह, कॉन्डम के जखीरे ने खोले थे जिसके गुनाहों के राज! अब मिली उसकी लाश
यहां हर मर्द को करनी` पड़ती है दो शादी इनकार करने पर हो जाती है जेल
4.80 लाख मामलों का बोझ कम करने हाईकोर्ट ने लिया बड़ा फैसला, छुट्टी वाले दिन काम करेंगी 10 स्पेशल बेंच
ICC ने छिड़का पाकिस्तान के ज़ख्मों पर नमक, फिर से बनाया एंडी पाइक्रॉफ्ट IND-PAK मैच में रेफरीु
ICC ने लिया बड़ा फैसला, पीसीबी से विवाद के बीच भारत-पाक सुपर फोर एशिया कप मैच के रेफरी बनाए गए एंडी पायक्रॉफ्ट