Next Story
Newszop

नाले में बही गर्भवती महिला का शव 48 घंटे बाद हुआ बरामद

Send Push
image

सागर : जिले में लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. देवरी विकासखंड के मड़वा गांव में बिजौरा नदी का पानी खेतों में भर गया. खेत में बने मकान में रह रहे बुजुर्ग बद्री चढ़ार (66) और उनकी पत्नी प्रवेश रानी (60) चारों ओर से पानी में घिर गए. मंगलवार रात ग्रामीणों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी. नायब तहसीलदार आरके चौधरी की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. तेज बहाव, कीचड़ और कठिन हालात के बीच करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. दोनों को उनके परिवार को सौंप दिया गया है.दूसरी तरफ देवरी के रामघाट नाले में मंगलवार को गर्भवती महिला वंदना साहू (22) की जान चली गई. वह पति दशरथ साहू और ननद के साथ मंदिर से लौट रही थीं. बाइक पुल पर फिसलने से वंदना तेज बहाव में बह गई. पति और ननद किसी तरह बच गए. स्थानीय युवक लखन जाटव और रिजवान खान ने बचाने की कोशिश की, लेकिन बहाव ने उन्हें पीछे धकेल दिया. एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम ने गुरुवार सुबह पचासिया गांव के पास झाड़ियों से शव बरामद किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो बारिश के दौरान नदियों और नालों से दूरी बनाए रखें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचना दें.

Loving Newspoint? Download the app now