
समस्तीपुर। नगर परिषद ताजपुर के सफाईकर्मी रविवार से हड़ताल पर चले गए, जिससे पूरे शहर में सफाई कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। दीपावली पूर्व सफाई को लेकर विशेष तैयारी की जा रही थी, लेकिन अचानक हुई हड़ताल से जगह-जगह कचरे के अंबार लग गए हैं।जानकारी के अनुसार, रविवार को कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी ने सब्जी मंडी स्थित पोखर क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इस दौरान उनके द्वारा सुपरवाइजर और कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगा। नाराज कर्मियों ने विरोधस्वरूप ठेला और ट्रैक्टर में भरा कचरा नगर परिषद कार्यालय के मुख्य द्वार पर फेंक दिया। कर्मियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, हड़ताल जारी रहेगी। बताया जाता है कि कार्यपालक पदाधिकारी पूर्व में भी ताजपुर नगर परिषद में पदस्थापित रह चुके हैं, और उस समय भी सफाईकर्मियों व वार्ड पार्षदों से विवाद की स्थिति बनी थी।
सफाई एजेंसी के संचालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद कर्मियों से बातचीत की जा रही है। वहीं स्वच्छता प्रबंधक मिथुन कुमार ने कहा कि हड़ताल समाप्त कराने के लिए संवाद की प्रक्रिया जारी है। दूसरी ओर, कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था में कमी मिलने पर कर्मियों को केवल फटकार लगाई गई थी।
You may also like
चामरी अथापथु ने वनडे में रचा इतिहास, 4 हजार रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला
झारखंड सरकार का दिवाली गिफ्ट, महिलाओं के खातों में भेजा गया माई-आन सम्मान योजना का पैसा
3 साल से नहीं हो रहा था बच्चा, पत्नी को` तांत्रिक के पास छोड़ गया पति, फिर जो हुआ…
लगातार चौथे दिन शेयर बाज़ार में बहार, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ ने इंडेक्स को हाई लेवल पर बनाए रखा
म्यांमार से तस्करी किए गए पॉपी सीड्स और सुपारी की 1 करोड़ की खेप बरामद