
जबलपुर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज बुधवार को जबलपुर जिले के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां से गोटेगांव पहुंचकर प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निवास पर शोक संवेदनाए व्यक्त करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बुधवार को दोपहर 3.10 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा डुमना एयरपोर्ट जबलपुर आगमन होगा। चौहान दोपहर 3.15 बजे डुमना एयरपोर्ट से कार द्वारा गोटेगांव के लिए प्रस्थान करेंगे। वे शाम 6.45 बजे वापस डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। केन्द्रीय कृषि मंत्री चौहान शाम 7 बजे डुमना एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।
You may also like
दलित परिवार की जमीन पर कब्जे को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष से भिड़े दबंग
स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को बढ़ावा दें : राज्यमंत्री जायसवाल
विचार-विमर्श से जनहित की प्राथमिकताएं होंगी निर्धारित: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्रः ऊर्जा मंत्री तोमर ने किया 'वीमित्र ऐप' का औपचारिक शुभारंभ
मप्रः निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधार के लिए औचक निरीक्षण की कार्रवाई जारी