इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (रविवार को) इंदौर के दशहरा मैदान में आयोजित महापौर मेगा रोजगार मेला का उद्घाटन करेंगे। महपौर पुष्पमित्र भार्गव की पहल पर आयोजित इस रोजगार मेले में 100 से अधिक कम्पनियों द्वारा 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर दिया जायेगा। नगर निगम द्वारा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महापौर मेगा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
इस महत्वपूर्ण आयोजन की जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि रोजगार मेले के प्रति युवाओं में अत्यधिक उत्साह है और अब तक 9 हजार 500 से अधिक युवाओं ने पंजीयन करवा लिया है। मेले का उद्देश्य निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस मेले में 100 से अधिक प्रमुख कंपनियाँ भागीदारी करेंगी, जिनमें शामिल हैं पेटीएम, टॉरस प्राइवेट लिमिटेड, पटेल मोटर्स, एयरटेल, ज़ोमेटो, सोनी इंडिया, नीयट लिमिटेड, डॉ. रेड्डी ग्रुप सहित अन्य आईटी, रिटेल, ई-कॉमर्स, फार्मा, कंसल्टेंसी, फिनटेक, सेल्स, मार्केटिंग, अकाउंटिंग और फाइनेंस क्षेत्र की कंपनियाँ शामिल हैं।
You may also like
दांतों की सफाई का महत्व: स्वास्थ्य पर प्रभाव
महिला की किस्मत ने बदली, पति की मौत के बाद लॉटरी से बनी करोड़पति
रोटी बनाम चावल: कौन सा विकल्प आपके स्वास्थ्य के लिए बेहतर है?
हर्षा रिछारिया के वायरल वीडियो की सच्चाई: डीपफेक का खुलासा
नील नितिन मुकेश ने बॉलीवुड की विषाक्तता पर की बात, कहा- असफलता पर खुशी मनाते हैं लोग