मुंबई। महाराष्ट्र के अहिल्यानगर के नेवासा फाटा स्थित एक फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया है। अहिल्यानगर पुलिस की टीम यहां आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।
इस घटना की छानबीन कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि अहिल्यानगर के नेवासा में मयूर फर्नीचर नामक दुकान में बीती रात करीब एक बजे आग लग गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। फर्नीचर की दुकान में ज्वलनशील पदार्थ होने की वजह आग पर शीघ्र काबू नहीं पाया जा सका। इससे दुकान में सोए एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में जलकर मौत हो गई। मृतकों की पहचान मयूर अरुण रसाने (45), पायल मयूर रसाने (38), अंश मयूर रसाने (10), चैतन्य मयूर रसाने (7) और एक वृद्ध महिला के रुप में की गई है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आज सुबह तक आग पर काबू पाया। पुलिस घटनास्थल पर आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
You may also like
कोकिलाबेन अंबानी की अचानक बिगड़ी तबियत, एयरलिफ्ट कर मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल में कराया गया भर्ती
व्यापारी की पूर्व पार्टनर ने चाकू मारकर की हत्या
पति ने की मौत की 'भविष्यवाणी', पत्नी ने सच कर दिखाया, साड़ी के पल्लू से घोंट दिया गला, पिता बोले- पता होता तो…
बेटों ने दवा तक न दी, बुज़ुर्ग नहर में कूदा, पति को बचाने 72 साल की पत्नी ने लगाई नहर में छलांग, नहीं बचा सकी
WhatsApp का नया Ask Meta AI फीचर, कैसे करेगा काम?